हरिद्वार: उत्तराखंड में बरसात आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के कारण जहां पहाड़ी जिलों से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं मैदानी जिले में सड़क दरिया में तब्दील हो गई हैं. ऐसे ही एक तस्वीर सामने आई है हरिद्वार से. हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हवाई पर इस कदर पानी भर गया है कि उसमें कार भी तैरने लगी.
पढ़ें- 'पानी-पानी' हुआ हरिद्वार बेस अस्पताल, फीता काटकर रामदेव और सीएम तीरथ ने किये थे बड़े-बड़े दावे
गुरुवार को हरिद्वार में हुई बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई थी. सड़कें मानों गायब हो गई थीं. जिधर भी नजर दौड़ाओ पानी ही पानी नजर आ रहा था. गली-मोहल्लों को तो छोड़िए नेशनल हवाई पर इतना पानी भरा हुआ था कि वहां से लोगों को गुजरान मुश्किल हो गया था. छोटे वाहन बमुश्किल ही वहां से निकल पा रहे थे. बारिश के कारण पूरे शहर का जनजीनव अस्त व्यस्त हो चुका था.