ETV Bharat / state

हरिद्वार में बारिश के बाद तालाब में तब्दील सड़कें, तैरने लगी कार - हरिद्वार की सड़कें बनी दरिया

मॉनसून में हरिद्वार के लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है. इसकी एक झलक गुरुवार को हुई बारिश में देखने को मिली. गुरुवार को हुई कुछ घंटों की बारिश के बाद हरिद्वार की सड़कें दरिया बन गई थी.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : May 20, 2021, 8:38 PM IST

Updated : May 21, 2021, 7:44 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में बरसात आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के कारण जहां पहाड़ी जिलों से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं मैदानी जिले में सड़क दरिया में तब्दील हो गई हैं. ऐसे ही एक तस्वीर सामने आई है हरिद्वार से. हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हवाई पर इस कदर पानी भर गया है कि उसमें कार भी तैरने लगी.

बारिश के बाद तालाब में तब्दील सड़कें

पढ़ें- 'पानी-पानी' हुआ हरिद्वार बेस अस्पताल, फीता काटकर रामदेव और सीएम तीरथ ने किये थे बड़े-बड़े दावे

गुरुवार को हरिद्वार में हुई बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई थी. सड़कें मानों गायब हो गई थीं. जिधर भी नजर दौड़ाओ पानी ही पानी नजर आ रहा था. गली-मोहल्लों को तो छोड़िए नेशनल हवाई पर इतना पानी भरा हुआ था कि वहां से लोगों को गुजरान मुश्किल हो गया था. छोटे वाहन बमुश्किल ही वहां से निकल पा रहे थे. बारिश के कारण पूरे शहर का जनजीनव अस्त व्यस्त हो चुका था.

हरिद्वार: उत्तराखंड में बरसात आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के कारण जहां पहाड़ी जिलों से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं मैदानी जिले में सड़क दरिया में तब्दील हो गई हैं. ऐसे ही एक तस्वीर सामने आई है हरिद्वार से. हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हवाई पर इस कदर पानी भर गया है कि उसमें कार भी तैरने लगी.

बारिश के बाद तालाब में तब्दील सड़कें

पढ़ें- 'पानी-पानी' हुआ हरिद्वार बेस अस्पताल, फीता काटकर रामदेव और सीएम तीरथ ने किये थे बड़े-बड़े दावे

गुरुवार को हरिद्वार में हुई बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई थी. सड़कें मानों गायब हो गई थीं. जिधर भी नजर दौड़ाओ पानी ही पानी नजर आ रहा था. गली-मोहल्लों को तो छोड़िए नेशनल हवाई पर इतना पानी भरा हुआ था कि वहां से लोगों को गुजरान मुश्किल हो गया था. छोटे वाहन बमुश्किल ही वहां से निकल पा रहे थे. बारिश के कारण पूरे शहर का जनजीनव अस्त व्यस्त हो चुका था.

Last Updated : May 21, 2021, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.