ETV Bharat / state

क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति की हुई बैठक, महाकुंभ को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:24 PM IST

हरिद्वार में क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कुंभ को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

Regional hospice manager committee meeting in Haridwar
क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति की हुई बैठक

हरिद्वार: आज क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति की एक बैठक अग्रसेन धर्मशाला भूपतवाला में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंघल ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गोपाल सिंघल ने कहा की आगामी महाकुंभ 2021 की दृष्टि से यात्री बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला में दूधाधारी चौक से लेकर शांतिकुंज के मध्य एक सरकारी बस स्टॉप भी बनना चाहिए. मोतीचूर स्टेशन पर भी बड़ी रेलगाड़ियों का स्टॉपेज होना चाहिए. जिससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा न हो.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?


राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदूषण को लेकर भी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एक शासनादेश करवाया था, कि आगामी 15 वर्षों तक किसी भी धर्मशाला और आश्रम से आगामी 15 वर्षो तक कोई भी कर नहीं लिया जाएगा. मगर, कुछ अधिकारी इस आदेश को लेकर मनमानी कर रहे हैं. जिसकी शिकायत शहरी विकास मंत्री से की जाएगी.


ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती


क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के महामंत्री अवधेश कुमार ने कहा सभी धर्मशाला प्रबंधकों को बिना आईडी के किसी भी तीर्थ यात्री को कोई कमरा नहीं देना है. सभी धर्मशाला में सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में होने चाहिए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समिति की एक बैठक मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ होनी है. जिसमें कुंभ के दृष्टिगत आ रही धर्मशाला प्रबंधकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.

हरिद्वार: आज क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति की एक बैठक अग्रसेन धर्मशाला भूपतवाला में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंघल ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गोपाल सिंघल ने कहा की आगामी महाकुंभ 2021 की दृष्टि से यात्री बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला में दूधाधारी चौक से लेकर शांतिकुंज के मध्य एक सरकारी बस स्टॉप भी बनना चाहिए. मोतीचूर स्टेशन पर भी बड़ी रेलगाड़ियों का स्टॉपेज होना चाहिए. जिससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा न हो.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?


राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदूषण को लेकर भी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एक शासनादेश करवाया था, कि आगामी 15 वर्षों तक किसी भी धर्मशाला और आश्रम से आगामी 15 वर्षो तक कोई भी कर नहीं लिया जाएगा. मगर, कुछ अधिकारी इस आदेश को लेकर मनमानी कर रहे हैं. जिसकी शिकायत शहरी विकास मंत्री से की जाएगी.


ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती


क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के महामंत्री अवधेश कुमार ने कहा सभी धर्मशाला प्रबंधकों को बिना आईडी के किसी भी तीर्थ यात्री को कोई कमरा नहीं देना है. सभी धर्मशाला में सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में होने चाहिए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समिति की एक बैठक मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ होनी है. जिसमें कुंभ के दृष्टिगत आ रही धर्मशाला प्रबंधकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.