ETV Bharat / state

शेर सिंह राणा का आरोप BJP ने राजपूतों का इस्तेमाल किया, कांग्रेस को 2024 के लिए दी नसीहत, हाथ मिलाने के दिए संकेत - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि इस पार्टी ने सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए राजपूतों को इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी है कि यदि वो रणनीति बनाकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के लिए सत्ता पाना आसान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:36 PM IST

शेर सिंह रावत की 2024 के लिए प्लानिंग

हरिद्वार: फूलन देवी की हत्या करने वाले राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष शेरसिंह राणा सोमवार 22 मई को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई तो वहीं कांग्रेस को कुछ नसीहत भी दी. शेरसिंह राणा के संकेतों से लगा कि वो लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं. यानी कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं.

शेरसिंह राणा ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस रणनीति बनाकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेगी और क्षत्रिय समाज की मांगों को पूरा करेगी तो राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ राजपूतों को इस्तेमाल किया है, जबकि राजपूत बीजेपी का कोर वोटर है.
पढ़ें- अतिक्रमण पर सीएम धामी ने ली हाई लेवल मीटिंग, शहरी क्षेत्रों से भी हटेंगे अवैध कब्जे, दी ये चेतावनी

शेर सिंह राणा ने कहा कि आज के समय में राजपूत समाज सिर्फ बीजेपी के लिए चटाई बिछाने का काम कर रहा है. इसी के साथ शेर सिंह राणा ने बताया कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से संपर्क कर महागठबंधन बनाने में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस का सिर्फ इस महागठबंधन से ही सत्ता पाना थोड़ा मुश्किल लगता है. कांग्रेस को रणनीति में बदलाव की जरूरत है. अगर कांग्रेस ऐसा कर पाएगी तो फिर 2024 में महागठबंधन की सरकार बनना भी संभव हो सकता है.

शेर सिंह राणा का कहना है कि कांग्रेस यदि ये सोचकर बैठी है कि बीजेपी से परेशान लोग उन्हें अपने आप वोट देंगे तो ऐसे नहीं होने वाला है. इस तरह तो बीजेपी 2024 में दोबारा सत्ता में वापसी करेगी. चुनाव एक युद्ध होता है और युद्ध के लिए रणनीति बनानी बहुत जरूरी होती है.
पढ़ें- पौड़ी की मोनिका और अमेठी के मोनिस का बढ़ा इंतजार, BJP नेता यशपाल बेनाम हुए ट्रोल तो टाला बेटी का विवाह

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर दिया जवाब: उत्तराखंड सरकार ने इस दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों पर बने धार्मिक स्थलों को भी तोड़ा जा रहा है. इस बारे में जब शेर सिंह राणा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लालच में इन चीजों को हटाया जा रहा है, ताकि बीजेपी का वोट बैंक बढ़े, लेकिन बीजेपी का ये कदम देश के लिए अच्छा नहीं है. यह दुर्भाग्य है कि इस देश में भारतीय जनता पार्टी इस तरह की रणनीति बनाती है, जिससे कि देश में माहौल खराब होता है. देश की जनता को यह समझ आ गया है और इस तरह के कृत्य करके भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक भरने वाला नहीं है.

शेर सिंह रावत की 2024 के लिए प्लानिंग

हरिद्वार: फूलन देवी की हत्या करने वाले राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष शेरसिंह राणा सोमवार 22 मई को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई तो वहीं कांग्रेस को कुछ नसीहत भी दी. शेरसिंह राणा के संकेतों से लगा कि वो लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं. यानी कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं.

शेरसिंह राणा ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस रणनीति बनाकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेगी और क्षत्रिय समाज की मांगों को पूरा करेगी तो राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ राजपूतों को इस्तेमाल किया है, जबकि राजपूत बीजेपी का कोर वोटर है.
पढ़ें- अतिक्रमण पर सीएम धामी ने ली हाई लेवल मीटिंग, शहरी क्षेत्रों से भी हटेंगे अवैध कब्जे, दी ये चेतावनी

शेर सिंह राणा ने कहा कि आज के समय में राजपूत समाज सिर्फ बीजेपी के लिए चटाई बिछाने का काम कर रहा है. इसी के साथ शेर सिंह राणा ने बताया कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से संपर्क कर महागठबंधन बनाने में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस का सिर्फ इस महागठबंधन से ही सत्ता पाना थोड़ा मुश्किल लगता है. कांग्रेस को रणनीति में बदलाव की जरूरत है. अगर कांग्रेस ऐसा कर पाएगी तो फिर 2024 में महागठबंधन की सरकार बनना भी संभव हो सकता है.

शेर सिंह राणा का कहना है कि कांग्रेस यदि ये सोचकर बैठी है कि बीजेपी से परेशान लोग उन्हें अपने आप वोट देंगे तो ऐसे नहीं होने वाला है. इस तरह तो बीजेपी 2024 में दोबारा सत्ता में वापसी करेगी. चुनाव एक युद्ध होता है और युद्ध के लिए रणनीति बनानी बहुत जरूरी होती है.
पढ़ें- पौड़ी की मोनिका और अमेठी के मोनिस का बढ़ा इंतजार, BJP नेता यशपाल बेनाम हुए ट्रोल तो टाला बेटी का विवाह

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर दिया जवाब: उत्तराखंड सरकार ने इस दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों पर बने धार्मिक स्थलों को भी तोड़ा जा रहा है. इस बारे में जब शेर सिंह राणा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लालच में इन चीजों को हटाया जा रहा है, ताकि बीजेपी का वोट बैंक बढ़े, लेकिन बीजेपी का ये कदम देश के लिए अच्छा नहीं है. यह दुर्भाग्य है कि इस देश में भारतीय जनता पार्टी इस तरह की रणनीति बनाती है, जिससे कि देश में माहौल खराब होता है. देश की जनता को यह समझ आ गया है और इस तरह के कृत्य करके भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक भरने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.