ETV Bharat / state

Ramesh Pokhriyal Nishank कांग्रेस पर बरसे, बोले- गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबों को ही हटा दिया - निशंक गरीबों को हटा दिया बयान

हरिद्वार में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबों को ही हटा दिया. उन्होंने यह पलटवार कांग्रेस के गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन पर किया.

Ramesh Pokhriyal Nishank Targets on Congress
हरिद्वार में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 9:41 PM IST

कांग्रेस पर बरसे रमेश पोखरियाल निशंक.

हरिद्वार: रसोई गैस सिलेंडर के दामों की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने आज 2 मार्च को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार पर गैस सिलेंडर के बढ़ाए गए दामों को वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया है. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कटाक्ष किया.

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, उन्होंने गरीबों को ही हटा दिया था. लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें कई परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. चाहे वह फ्री गैस कनेक्शन हो या फिर या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना. इतना ही नहीं फ्री विद्युत कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बांटे जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे के साथ कार्य करती है.
ये भी पढ़ेंः Congress Protest: LPG के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्‍ला बोल, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बजट सत्र से पहले संसद में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर भी कहा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की विकासशील योजनाओं की तारीफ की है. राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीतियों की प्रशंसा की है.

निशंक ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने जैसा अभूतपूर्व काम किया है. पिछले 60 सालों में देश में जितने विकास कार्य नहीं हुए उससे ज्यादा विकास कार्य मोदी सरकार के राज में हुए है. मोदी सरकार में गरीब पिछड़े और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का भी उत्थान हुआ है. देश की राष्ट्रपति ने भी मोदी सरकार की नीतियों को सराहा है.

कांग्रेस पर बरसे रमेश पोखरियाल निशंक.

हरिद्वार: रसोई गैस सिलेंडर के दामों की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने आज 2 मार्च को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार पर गैस सिलेंडर के बढ़ाए गए दामों को वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया है. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कटाक्ष किया.

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, उन्होंने गरीबों को ही हटा दिया था. लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें कई परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. चाहे वह फ्री गैस कनेक्शन हो या फिर या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना. इतना ही नहीं फ्री विद्युत कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बांटे जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे के साथ कार्य करती है.
ये भी पढ़ेंः Congress Protest: LPG के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्‍ला बोल, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बजट सत्र से पहले संसद में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर भी कहा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की विकासशील योजनाओं की तारीफ की है. राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीतियों की प्रशंसा की है.

निशंक ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने जैसा अभूतपूर्व काम किया है. पिछले 60 सालों में देश में जितने विकास कार्य नहीं हुए उससे ज्यादा विकास कार्य मोदी सरकार के राज में हुए है. मोदी सरकार में गरीब पिछड़े और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का भी उत्थान हुआ है. देश की राष्ट्रपति ने भी मोदी सरकार की नीतियों को सराहा है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.