ETV Bharat / state

सांसद नरेश बंसल ने किया चुनाव प्रचार वाहन को रवाना, 60 से अधिक सीटें जीतने का दावा - राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की बैठक

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लक्सर में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार रथ रवाना किया. उन्होंने प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है.

naresh bansal
नरेश बंसल
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 1:46 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के कार्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

समीक्षा बैठक में सांसद बंसल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता साल में 365 दिन समर्पित होकर संगठन का काम करते हैं. उन्हीं की मेहनत से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. उन्होंने लक्सर में भाजपा की जीत के लिए हर गांव में पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले- उत्तराखंड में हारे तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर फूटेगा ठीकरा

वहीं, कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने आठ करोड़ गृहणियों को न केवल मुफ्त सिलेंडर दिया, बल्कि कोरोना काल में मुफ्त रिफिल भी कराया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नहीं है.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के कार्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

समीक्षा बैठक में सांसद बंसल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता साल में 365 दिन समर्पित होकर संगठन का काम करते हैं. उन्हीं की मेहनत से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. उन्होंने लक्सर में भाजपा की जीत के लिए हर गांव में पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले- उत्तराखंड में हारे तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर फूटेगा ठीकरा

वहीं, कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने आठ करोड़ गृहणियों को न केवल मुफ्त सिलेंडर दिया, बल्कि कोरोना काल में मुफ्त रिफिल भी कराया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.