हरिद्वार: तीर्थनगरी में पवन पुत्र हनुमान और यमराज लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं. जी हां यहां के नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक नया तरीका निकला है. अब हरिद्वार पुलिस पवन पुत्र हनुमान और यमराज का सहारा लेकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. यहां पुलिस हनुमान और यमराज के पात्रों के साथ चेकिंग अभियान भी चला रही है.
बता दें कि हरिद्वार में यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को हनुमान के पात्र ने आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया. वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को यमराज का पात्र निभा रहे सिपाही ने चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किए 16 लाख के चोरी हुए मोबाइल फोन, लोगों ने जताई खुशी
कोतवाली प्रभारी परवीन कोश्यारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह प्रयास किया गया. इस प्रयास की जनता ने भी काफी प्रशंसा की. उम्मीद है कि इससे सीख लेकर हरिद्वार की जनता ट्रैफिक नियमों का पालन करेगी.