रुड़की: हरिद्वार पुलिस ने सिविल लाइन कोतवाली में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बुधवार को रुड़की पुलिस ने वाहन चेंकिग अभियान के दौरान ये सफलता हासिल की. इस दौरान तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. साथ ही उनकी निशानदेही पर तीन बाइक और दो स्कूटी भी बरामद हुई है.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सीओ के निर्देश पर एसआई विनोद रावत पुलिस टीम के साथ 5 अगस्त को सोलानी पार्क से ए-टू जेड जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. 5 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर उन्होंने एक लाल रंग की इनफील्ड बुलेट पर सवार तीन लोगों को रोक लिया. उनसे कागजात मांगे गए लेकिन वे कागज नहीं दिखा पाए. इस पर पुलिस टीम उन्हें पकड़कर कोतवाली ले आई.
पढ़ें: काशीपुर: दिनदहाड़े दुकान में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
पूछताछ में आरोपीयों ने अपने नाम अविनाश पुत्र ब्रहम उपाध्याय निवासी सोलानी कुंज कोतवाली रुड़की, सुभांशु शर्मा पुत्र गौरव निवासी प्रेम कुंज कोतवाली रुड़की और रमनदीप पुत्र जोगेंद्र निवासी आदर्श नगर कोतवाली रुड़की बताया. बीती 2 अगस्त की रात उन्होंने भंगेड़ी महावतपुर से एनफील्ड चोरी की बात कबूली. उक्त वाहन का इंजन नंबर और चेसिस नंबर चेक करने पर मालूम हुआ कि इनफील्ड बाइक के संबंध में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है.
पढ़ें: टिहरी के शीशम झाड़ी इलाके में मिले 21 नए कोरोना मरीज, रैंडम सैंपलिंग का आदेश
एसएसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अलग-अलग क्षेत्रों से गाड़ियां चोरी करते थे. आरोपियों ने हेमंत अस्पताल रुड़की के पास एक स्कूटी, सिंचाई विभाग कार्यालय नहर पटरी सेएक पल्सर बाइक और रामनगर क्षेत्र से एक एक्टिवा चोरी की है. उन्होंने बताया कि उसके द्वारा एक स्प्लेंडर बाइक मुरादाबाद से चुराई. वह चोरी की गई बाइक और स्कूटी को सोलानी पार्क के निकट झाड़ियों में छुपा देते थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी किये गए सभी वाहनों को बरामद कर लिया है.