लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में गुरुवार को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व बलात्कार करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर राय घटी के रहने वाले राजपाल ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी पुत्री अपने घर के पास जानवरों को चारा डालने गई थी. इसी दौरान गांव के रहने वाले राजू ने उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर दी, तथा जबरदस्ती करने की कोशिश भी की. इसी दौरान नाबालिग लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया.
पढे़- कोरोना संक्रमित डॉक्टर को किसी भी अस्पताल ने नहीं किया एडमिट, हो गई मौत
इसी संबंध में कोतवाली पहुंचकर राजपाल ने पुलिस को अपनी पुत्री के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी को दी, जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसी प्रकरण में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी राजू गांव में ही आया हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आज राजू को धर दबोचा है.
पढ़े- महंगी पड़ी सेल्फी, नदी के बीच में फंसी दो बहनें, देखें वीडियो
वहीं, इस पर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गत दिन पहले नाबालिग के साथ गांव के युवक द्वारा छेड़छाड़ व बलात्कार करने की कोशिश की थी, जिसमें आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, वहीं, आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.