हरिद्वार: गंगा का जलस्तर जैसे ही थोड़ा कम हुआ सैकड़ों मछलियां गंगा से बाहर आ गयीं. मछलियों को तड़पता देख स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने गंगा में उतरकर मछलियों को पानी में डालकर उनकी जान बचाई.
हरकी पैड़ी की तरफ आने वाली गंगा का जलस्तर कम हो गया है. गंगा का जलस्तर कम होने से बड़ी संख्या में मछलियां रेत में तड़प रही थीं. मछलियों को तड़पते देख वहां मौजूद संजय शर्मा और पुलकित गंगा में उतर गए. उन्होंने तड़पती हुई मछलियों को पानी में डालना शुरू कर दिया. उन्हें देख कई श्रद्धालु भी गंगा में उतर गए और मछलियों को उठा-उठा कर गंगा में डालना शुरू कर दिया.
बता दें कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी में सिल्ट की भारी मात्रा जमा हो रही है. सिल्ट आने की वजह से गंग नहर का जलस्तर कम किया जाता है. इस कारण गंगा में रहने वाली मछलियां गंगा से बाहर आ गईं.