ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हाथरस की घटना को लेकर उबाल, विपक्ष ने यूपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तराखंड में हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर लोगों ने कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी तो कई जगहों रैली निकालकर यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

hathras gangrape case
हाथरस गैंगरेप
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 11:08 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/पिथौरागढ़/उत्तरकाशी/ऋषिकेश/हल्द्वानीः हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद उत्तराखंड में भी लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. जिसे लेकर राजनीति पार्टियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया. कई जगहों पर कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, 'निर्भया' के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

गौर हो कि बीते 14 सिंतबर को यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ बर्बरता के साथ दरिंदगी की, फिर गर्दन और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता घटना की जानकारी किसी को ना दे सके, इसलिए उसकी जीब तक काट दी थी. घटना के बाद पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद हाथरस पुलिस ने देर रात को आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार का आरोप है कि उन्हें बेटी का चेहरा देखने नहीं दिया गया और उनकी गैरमौजूदगी में जबरदस्ती ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है.

देहरादून में आप ने हाथरस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई की ओर से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों को फांसी की सजा दिलाने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा. इस दौरान आप के कार्यकर्ताओं ने निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. पूरे मामले में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की असंवेदनशीलता भी दिखाई दे रही है.

hathras gangrape case
आम आदमी पार्टी ने पीड़िता का न्याय दिलाने की मांग.

ये भी पढ़ेंः रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी

हरिद्वार में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दरिंदों को बताया इंसानियत और मानवता का दुश्मन
हरिद्वार में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बाल्मीकि चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. सभी ने केंद्र और राज्य सरकारों को दलित विरोधी बताते हुए दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दोषियों की कोई जाति और धर्म नहीं है. वो इंसानियत और मानवता के दुश्मन हैं. साथ ही कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दिलवाकर ही भीम आर्मी चैन की सांस लेगी. साथ ही मामले की सीबीआई जांच करने की मांग भी की.

hathras gangrape case
हरिद्वार में विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली.

पिथौरागढ़ में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी का विरोध सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भी देखने को मिला. जिला मुख्यालय में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने कैंडिल मार्च निकालकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. लोगों का कहना है कि इस मामले में यूपी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.

मेयर अनीता ममगाईं ने हाथरस मामले में कार्रवाई करने की मांग
ऋषिकेश नगर निगम के प्रांगण में महापौर अनीता ममगाईं और अन्य कर्मचारियों ने पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. मेयर ने घटना पर अपना दुख भी व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराध बढ़ने से समाज में अशांति फैलती है. इसे रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

hathras gangrape case
दुष्कर्म मामले को लेकर प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने राहुल-प्रियंका समेत अन्य नेताओं को रिहा किया, दिल्ली रवाना

बाजपुर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर जताया आक्रोश
हाथरस मामले को लेकर भारतीय वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बाजपुर में भी वाल्मीकि समाज के लोगों ने जुलूस निकाल कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. जहां उन्होंने चारों आरोपियों की चल-अचल संपत्ति को मृतका के परिजनों के सुपुर्द करने की मांग की है.

hathras gangrape case
पीड़िता को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते लोग.

श्रीनगर में आप ने शांतिपूर्वक तरीके से हाथरस घटना का किया विरोध
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्वक विरोध किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से घटना में हीलाहवाली करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

काशीपुर में बाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और भारत एकता मिशन का जोरदार प्रदर्शन
काशीपुर में भीम आर्मी, भारत एकता मिशन के साथ वाल्मीकि समाज से जुड़े लोग पंत पार्क पर एकत्रित हुए. जिसके बाद पंत पार्क से लेकर एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने पेशकार को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.

hathras gangrape case
भीम आर्मी ने निकाला विरोध-प्रदर्शन.

उत्तरकाशी में वाल्मीकि समाज ने निकाला विशाल जुलूस
हाथरस में हुई बलात्कार की घटना से सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी उबाल बना है. स्थानीय लोग लगातार उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं और उनका कहना है कि जिस प्रकार से पीड़िता का दाह संस्कार किया गया. वह बिल्कुल गलत है. वहीं, वाल्मीकि समाज के लोगों ने बस अड्डे होते हुए मुख्य बाजार और पूरे शहर में विशाल जुलूस निकाला.

hathras gangrape case
हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर प्रदर्शन.

कांग्रेस ने हाथरस और बलरामपुर मामले को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
हाथरस और अब बलरामपुर में हुई बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया. उनका कगना है कि आज बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. कोई भी बेटी घर से बाहर निकलते ही दरिंदे उन्हें नोंचने को तैयार हो रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता नीलम रावत ने कहा कि यूपी में आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी ने शहीद स्मारक पर दिया धरना, मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग

लक्सर में AVBP ने फांसी की मांग को सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
अभाविप कार्यकर्ताओं ने लक्सर में प्रदर्शन कर यूपी के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना शर्मनाक है. युवती के साथ बर्बरता करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

hathras gangrape case
कैंडल मार्च.

सोमेश्वर में दो मिनट का मौन रखकर पीड़िता को दी गई श्रद्धांजलि
सोमेश्वर के चनौदा में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इसके बाद शहीद स्मारक चनौदा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत युवती को श्रद्धांजलि दी. स्काउट गाइड के रोवर दीपक भाकुनी ने कहा कि हाथरस में युवती के साथ जो घटना हुई है. काफी निंदनीय है.

राहुल और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस में उबाल
हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोकर गिरफ्तार किया. जिसके बाद कांग्रेस में उबाल है. हल्द्वानी में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से अपराध रोकने में नाकाम है.

hathras gangrape case
हाथरस गैंगरेप घटना के पुतला दहन.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली कैंडल मार्च
देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. प्रीतम सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रामराज्य की बात करने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए लोग सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं. उधर, बेरीनाग में कैंडिल मार्च निकालकर विरोध जताया गया.

hathras gangrape case
पीड़िता को श्रद्धांजलि देते प्रीतम सिंह और अन्य.

ये भी पढ़ेंः राहुल और प्रियंका गांधी से UP पुलिस ने की धक्कामुक्की, नाराज कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला

राहुल गांधी के साथ पुलिस की अभद्रता को लेकर काशीपुर में आक्रोश
काशीपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथरस जाते समय राहुल गांधी के साथ पुलिस की अभद्रता के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पुतला फूंका. इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष और जनता की आवाज को दबाना चाहती है.

hathras gangrape case
योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग.

मसूरी में विभिन्न संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली
मसूरी में वाल्मीकि उत्थान सभा, भारतीय दलित साहित्य अकादमी, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने मसूरी के अंबेडकर चौक पर मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. आक्रोशित लोगों का कहना है कि बीजेपी सरकार बलात्कार पर कड़ा कानून नहीं लाती है और दोषियों को फांसी नहीं देती है तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा.

hathras gangrape case
मसूरी में प्रदर्शन.

खटीमा में मोमबत्तियां जलाकर पीड़िता को दी गई श्रद्धांजलि
खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के साथ मुख्य चौक पर मोमबत्तियां जला हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया.

देहरादून/हरिद्वार/पिथौरागढ़/उत्तरकाशी/ऋषिकेश/हल्द्वानीः हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद उत्तराखंड में भी लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. जिसे लेकर राजनीति पार्टियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया. कई जगहों पर कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, 'निर्भया' के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

गौर हो कि बीते 14 सिंतबर को यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ बर्बरता के साथ दरिंदगी की, फिर गर्दन और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता घटना की जानकारी किसी को ना दे सके, इसलिए उसकी जीब तक काट दी थी. घटना के बाद पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद हाथरस पुलिस ने देर रात को आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार का आरोप है कि उन्हें बेटी का चेहरा देखने नहीं दिया गया और उनकी गैरमौजूदगी में जबरदस्ती ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है.

देहरादून में आप ने हाथरस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई की ओर से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों को फांसी की सजा दिलाने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा. इस दौरान आप के कार्यकर्ताओं ने निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. पूरे मामले में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की असंवेदनशीलता भी दिखाई दे रही है.

hathras gangrape case
आम आदमी पार्टी ने पीड़िता का न्याय दिलाने की मांग.

ये भी पढ़ेंः रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी

हरिद्वार में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दरिंदों को बताया इंसानियत और मानवता का दुश्मन
हरिद्वार में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बाल्मीकि चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. सभी ने केंद्र और राज्य सरकारों को दलित विरोधी बताते हुए दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दोषियों की कोई जाति और धर्म नहीं है. वो इंसानियत और मानवता के दुश्मन हैं. साथ ही कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दिलवाकर ही भीम आर्मी चैन की सांस लेगी. साथ ही मामले की सीबीआई जांच करने की मांग भी की.

hathras gangrape case
हरिद्वार में विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली.

पिथौरागढ़ में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी का विरोध सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भी देखने को मिला. जिला मुख्यालय में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने कैंडिल मार्च निकालकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. लोगों का कहना है कि इस मामले में यूपी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.

मेयर अनीता ममगाईं ने हाथरस मामले में कार्रवाई करने की मांग
ऋषिकेश नगर निगम के प्रांगण में महापौर अनीता ममगाईं और अन्य कर्मचारियों ने पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. मेयर ने घटना पर अपना दुख भी व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराध बढ़ने से समाज में अशांति फैलती है. इसे रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

hathras gangrape case
दुष्कर्म मामले को लेकर प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने राहुल-प्रियंका समेत अन्य नेताओं को रिहा किया, दिल्ली रवाना

बाजपुर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर जताया आक्रोश
हाथरस मामले को लेकर भारतीय वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बाजपुर में भी वाल्मीकि समाज के लोगों ने जुलूस निकाल कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. जहां उन्होंने चारों आरोपियों की चल-अचल संपत्ति को मृतका के परिजनों के सुपुर्द करने की मांग की है.

hathras gangrape case
पीड़िता को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते लोग.

श्रीनगर में आप ने शांतिपूर्वक तरीके से हाथरस घटना का किया विरोध
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्वक विरोध किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से घटना में हीलाहवाली करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

काशीपुर में बाल्मीकि समाज, भीम आर्मी और भारत एकता मिशन का जोरदार प्रदर्शन
काशीपुर में भीम आर्मी, भारत एकता मिशन के साथ वाल्मीकि समाज से जुड़े लोग पंत पार्क पर एकत्रित हुए. जिसके बाद पंत पार्क से लेकर एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने पेशकार को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.

hathras gangrape case
भीम आर्मी ने निकाला विरोध-प्रदर्शन.

उत्तरकाशी में वाल्मीकि समाज ने निकाला विशाल जुलूस
हाथरस में हुई बलात्कार की घटना से सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी उबाल बना है. स्थानीय लोग लगातार उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं और उनका कहना है कि जिस प्रकार से पीड़िता का दाह संस्कार किया गया. वह बिल्कुल गलत है. वहीं, वाल्मीकि समाज के लोगों ने बस अड्डे होते हुए मुख्य बाजार और पूरे शहर में विशाल जुलूस निकाला.

hathras gangrape case
हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर प्रदर्शन.

कांग्रेस ने हाथरस और बलरामपुर मामले को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
हाथरस और अब बलरामपुर में हुई बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया. उनका कगना है कि आज बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. कोई भी बेटी घर से बाहर निकलते ही दरिंदे उन्हें नोंचने को तैयार हो रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता नीलम रावत ने कहा कि यूपी में आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी ने शहीद स्मारक पर दिया धरना, मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग

लक्सर में AVBP ने फांसी की मांग को सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
अभाविप कार्यकर्ताओं ने लक्सर में प्रदर्शन कर यूपी के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना शर्मनाक है. युवती के साथ बर्बरता करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

hathras gangrape case
कैंडल मार्च.

सोमेश्वर में दो मिनट का मौन रखकर पीड़िता को दी गई श्रद्धांजलि
सोमेश्वर के चनौदा में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इसके बाद शहीद स्मारक चनौदा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत युवती को श्रद्धांजलि दी. स्काउट गाइड के रोवर दीपक भाकुनी ने कहा कि हाथरस में युवती के साथ जो घटना हुई है. काफी निंदनीय है.

राहुल और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस में उबाल
हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोकर गिरफ्तार किया. जिसके बाद कांग्रेस में उबाल है. हल्द्वानी में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से अपराध रोकने में नाकाम है.

hathras gangrape case
हाथरस गैंगरेप घटना के पुतला दहन.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली कैंडल मार्च
देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. प्रीतम सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रामराज्य की बात करने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए लोग सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं. उधर, बेरीनाग में कैंडिल मार्च निकालकर विरोध जताया गया.

hathras gangrape case
पीड़िता को श्रद्धांजलि देते प्रीतम सिंह और अन्य.

ये भी पढ़ेंः राहुल और प्रियंका गांधी से UP पुलिस ने की धक्कामुक्की, नाराज कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला

राहुल गांधी के साथ पुलिस की अभद्रता को लेकर काशीपुर में आक्रोश
काशीपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथरस जाते समय राहुल गांधी के साथ पुलिस की अभद्रता के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पुतला फूंका. इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष और जनता की आवाज को दबाना चाहती है.

hathras gangrape case
योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग.

मसूरी में विभिन्न संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली
मसूरी में वाल्मीकि उत्थान सभा, भारतीय दलित साहित्य अकादमी, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने मसूरी के अंबेडकर चौक पर मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. आक्रोशित लोगों का कहना है कि बीजेपी सरकार बलात्कार पर कड़ा कानून नहीं लाती है और दोषियों को फांसी नहीं देती है तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा.

hathras gangrape case
मसूरी में प्रदर्शन.

खटीमा में मोमबत्तियां जलाकर पीड़िता को दी गई श्रद्धांजलि
खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के साथ मुख्य चौक पर मोमबत्तियां जला हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया.

Last Updated : Oct 1, 2020, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.