ETV Bharat / state

पौराणिक छड़ी यात्रा पहुंची मनसा देवी मंदिर, विधि-विधान से हुई पूजा

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:09 PM IST

हरिद्वार में पौराणिक छड़ी यात्रा नगर भ्रमण करते हुए मनसा देवी मंदिर पहुंची. मां मनसा देवी मंदिर में पवित्र छड़ी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरि गिरि ने कहा कि आज देश और पूरे विश्व में कोरोना महामारी के दानव ने पैर पसार रखे हैं. इस महामारी की शांति के लिए आज प्रार्थना की गई.

पौराणिक छड़ी यात्रा
पौराणिक छड़ी यात्रा

हरिद्वार: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा शुरू की गई पवित्र छड़ी यात्रा आज नगर भ्रमण करती हुई मां मनसा देवी मंदिर पहुंची. जहां निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने छड़ी का स्वागत किया. जिसके बाद मां मनसा देवी मंदिर में पवित्र छड़ी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई.

पौराणिक छड़ी यात्रा के मनसा देवी मंदिर में पहुंचने और पूजा-अर्चना के बाद जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरि गिरि ने कहा कि आज देश और पूरे विश्व में कोरोना महामारी के दानव ने पैर पसार रखे हैं. इस महामारी की शांति के लिए आज प्रार्थना की गई.

ये भी पढ़ें: आसमानी आफत में अब तक 46 लोगों की मौत, 11 लापता, हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं, देवभूमि के पहाड़ में गैर हिंदुओं की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसको लेकर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि छड़ी यात्रा जैसे धार्मिक कार्यों से क्षेत्र की जनता और सरकार जागरूक होंगे. वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि छड़ी यात्रा निकाले जाने से धार्मिक भावनाएं प्रसारित होंगी.

उन्होंने कहा कि इस छड़ी यात्रा से लोग उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के अलावा भी अन्य दिव्य स्थलों पर आने के लिए उत्साहित होंगे. प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिससे कहीं ना कहीं पलायन पर भी रोक लग सकेगी.

हरिद्वार: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा शुरू की गई पवित्र छड़ी यात्रा आज नगर भ्रमण करती हुई मां मनसा देवी मंदिर पहुंची. जहां निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने छड़ी का स्वागत किया. जिसके बाद मां मनसा देवी मंदिर में पवित्र छड़ी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई.

पौराणिक छड़ी यात्रा के मनसा देवी मंदिर में पहुंचने और पूजा-अर्चना के बाद जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरि गिरि ने कहा कि आज देश और पूरे विश्व में कोरोना महामारी के दानव ने पैर पसार रखे हैं. इस महामारी की शांति के लिए आज प्रार्थना की गई.

ये भी पढ़ें: आसमानी आफत में अब तक 46 लोगों की मौत, 11 लापता, हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं, देवभूमि के पहाड़ में गैर हिंदुओं की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसको लेकर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि छड़ी यात्रा जैसे धार्मिक कार्यों से क्षेत्र की जनता और सरकार जागरूक होंगे. वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि छड़ी यात्रा निकाले जाने से धार्मिक भावनाएं प्रसारित होंगी.

उन्होंने कहा कि इस छड़ी यात्रा से लोग उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के अलावा भी अन्य दिव्य स्थलों पर आने के लिए उत्साहित होंगे. प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिससे कहीं ना कहीं पलायन पर भी रोक लग सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.