लक्सर: लंबे समय के बाद रेलवे विभाग ने ट्रेनों में मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट पर सफर करने की अनुमति दी है. हालांकि अभी यह सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में ही शुरू की गई है. लक्सर से होकर गुजरने वाली एक ही ट्रेन में फिलहाल यह सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी.
लक्सर क्षेत्र से रोजाना बड़ी संख्या में दैनिक यात्री शिक्षा, रोजगार, कारोबार आदि के लिए रुड़की, हरिद्वार, सहारनपुर देहरादून और नजीबाबाद के लिए सफर करते हैं. रेलवे विभाग की ओर से दैनिक यात्रियों के लिए मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट बनाए जाते हैं. इससे यात्रियों को किराए में छूट मिलती है. बीते साल लॉकडाउन में नियमित ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था. इसके बाद कम संख्या में ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन इन ट्रेनों में सीजन टिकट वाले यात्रियों को छूट नहीं दी गई थी.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार
अब विभाग की ओर से चुनिंदा ट्रेनों में सीजन टिकट पर यात्रा को स्वीकृति दी गई है. वहीं, मुख्य टिकट पर्यवेक्षक कौशल कुमार ने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से चुनिंदा ट्रेनों में मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट पर यात्रियों को यात्रा की सुविधा दी गई है. इनमें लक्सर से होकर गुजरने वाली मुरादाबाद सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल है. आने वाले समय में कुछ और ट्रेनों में भी छूट मिलने की उम्मीद है. वहीं, दैनिक यात्री ने हरिद्वार, रुड़की सहारनपुर के बीच चलने वाली दूसरी ट्रेनों में भी मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की छूट देने की मांग की है.