हरिद्वार: निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर की कार्यकारिणी की मीटिंग अष्ट कौशल मायापुर हरिद्वार में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आनंद गिरि को अखाड़े से निष्कासित किया गया है. बता दें निरंजनी अखाड़ा के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का पंच परमेश्वर के नाम पत्र आया था. जिसमें लिखा गया था कि आनंद गिरि परिजनों के संपर्क में हैं, जिसकी वजह से उन्हें निष्कासित किया जाए. नरेंद्र गिरि के पत्र पर अखाड़े ने मामले की जांच कराई तो हकीकत सामने आई.
पढ़ें: अभिजीत मुहूर्त में विधि-विधान से खोले गए यमुनोत्री धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा
संन्यास परंपरा में घर से संबंध रखने वाले को तत्काल प्रभाव से अखाड़े से बहिष्कृत किया जाता है. आनंद गिरि बड़े हनुमान मंदिर से अर्जित धन को घर भेजते थे. जिसके बाद पंच परमेश्वर ने इसकी जांच कराई तो यह सत्य पाया गया. इसलिए अखाड़े ने आनंद गिरि को निष्कासित कर दिया गया है.