हरिद्वार/रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में जहां नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, तो वहीं हरिद्वार में हरकी पैड़ी के सामने स्थित केबल ब्रिज के नीचे नवजात का शव मिला है. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी गई है.
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव का है. पुलिस ने बताया कि यूपी के सहारनपुर जिले के फतेहपुर गांव की रहने वाले रिज्ज़ाक़ की बेटी सोनम की शादी 6 महीन पहले ही तेलीवाला गांव में गुलजार पुत्र इकराम के साथ हुई थी. मंगलवार को सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोनम के पति ने जैसे ही ये खबर उसके मायके वालों को दी तो वो आनन-फानन में रुड़की पहुंची.
पढ़ें- अधिवक्ता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, महिला ने पति से बताया जान का खतरा
सोनम के मायके वालों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सोनम के माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है. सोनम की बड़ी बहन में ही उसका पालन-पोषण किया और बालिग होने पर उसकी शादी की. बताया जा रहा है कि सोनम को टीबी की बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसे ससुरवालों ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस मामले में गंगनहर कोतवाली के एसएसआई रंजीत खनेड़ा का कहना है कि सोनम के मायके वालों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि अभीतक सोनम के मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाए. सोनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें- हरिद्वार में बुजुर्ग साधु का शव मिला, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी
नवजात का शव मिला: हरिद्वार हरकी पैड़ी के सामने केबल ब्रिज के नीचे मंगलवार को नवजात का शव मिला. हरिद्वार कोतवाली से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव तो अपने कब्जे लिया. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि वीआईपी घाट के पास केबिल पुल के नीचे गंगा में एक बच्ची का शव अटका हुआ था, जिसकी सूचना पर हो यहां पहुंची थी. नवजात का शव इस इलाके में किसने फेंका इसकी जांच की जा रही है.