हरिद्वार: पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. इस कड़कड़ाती ठंड से रैन बसेरों में रहने वाले गरीब लोग काफी परेशान हैं. इसके बावजूद उन्हें प्रशासन की ओर से कोई खास मदद नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद उनके मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
खबर दिखाए जाने के बाद हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा गरीबों की मदद को आगे आई हैं. मेयर द्वारा गरीब लोगों के लिए रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था की गई है. हीटर लगने से गरीब लोगों को राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें-ठंड के चलते बंद रहेंगे हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसर
वहीं मुख्य नगर अधिकारी उदय सिंह राणा ने कहा कि मेयर द्वारा रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था करने की बात कही गई थी. जिसके बाद उनके द्वारा तीनों रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था की गई. वहीं रैन बसेरे में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने मेयर अनीता शर्मा को अपने गले से लगा लिया और अपना दर्द बयां किया. बुजुर्ग महिला का कहना था कि उनकी उम्र 96 साल है, हीटर लगने से उन्हें बहुत खुशी हो रही है.