ETV Bharat / state

लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका

लक्सर के फतवा गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर गटकर कर जान दे दी. इसी साल जनवरी में युवती ने गांव के ही एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज की थी.

uttarakhand latest crime news
उत्तराखंड लेटेस्ट क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 1:14 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ गटकर जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि लक्सर फतवा गांव निवासी युवती ने इसी साल जनवरी में प्रेम विवाह हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, मृतका के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हुई. उसके बाद पत्नी से जहरीले पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के के परिजनों को सूचना नहीं और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विवाहिता की मौत के बाद डॉक्टरों ने ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद युवती के पिता ब्रिजेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में पिता ने ससुरालियों पर हत्या का शक जताया है. पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जनवरी 2021 में कोर्ट मैरिज की थी. शुरुआत में पति-पत्नी गांव से बाहर रह रहे थे, लेकिन करीब छह महीने से दोनों गांव में रह रहे थे. ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग भी कर रहे थे.

संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से विवाहिता की मौत

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ठेकेदार ने चुपचाप पोस्टमार्टम कराकर शव घर छोड़ा, परिजनों ने दिया धरना

इस मामले में एसएसआई सिरोला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. उसके बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ गटकर जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि लक्सर फतवा गांव निवासी युवती ने इसी साल जनवरी में प्रेम विवाह हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, मृतका के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हुई. उसके बाद पत्नी से जहरीले पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के के परिजनों को सूचना नहीं और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विवाहिता की मौत के बाद डॉक्टरों ने ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद युवती के पिता ब्रिजेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में पिता ने ससुरालियों पर हत्या का शक जताया है. पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जनवरी 2021 में कोर्ट मैरिज की थी. शुरुआत में पति-पत्नी गांव से बाहर रह रहे थे, लेकिन करीब छह महीने से दोनों गांव में रह रहे थे. ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग भी कर रहे थे.

संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से विवाहिता की मौत

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ठेकेदार ने चुपचाप पोस्टमार्टम कराकर शव घर छोड़ा, परिजनों ने दिया धरना

इस मामले में एसएसआई सिरोला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. उसके बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.