रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें- उत्तरकाशी से लगे भारत-चीन बार्डर पर ITBP जवान मुस्तैद, गश्त बढ़ी
दरसअल, मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव का है. जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि विवाहिता की लंबे समय से उसके पति के साथ लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. मृतक महिला का रोजाना अपने पति के साथ किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. इसी बात से परेशान होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
जानकारी के मुताबिक, मृतका ममता उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के मानकी गांव की रहने वाली थी. करीब 13 साल पहले उसका विवाह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में हुआ था. वहीं, सीओ चंदन सिंह बिष्ठ ने बताया कि अभी मामले की कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. तहरीर आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.