हरिद्वारः कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में आज सुबह एक आवारा कुत्ते ने सिर्फ आधे घंटे के भीतर सड़क पर चल रहे 2 दर्जन से अधिक लोगों को काट दिया. जिससे बिरला घाट से लेकर हर की पैड़ी क्षेत्र तक अफरा-तफरी मच गई. इससे गुस्साए लोगों ने डंडे से पीट पीटकर कुत्ते को मार डाला. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब आठ से नौ बजे के बीच ललिता राव पुल के पास स्थित बिरला घाट क्षेत्र से शुरू हुआ एक आवारा पागल कुत्ते का तांडव हर की पैड़ी के पास जाकर समाप्त हुआ. बताया जा रहा है कि इस कुत्ते ने सिर्फ आधे घंटे के भीतर ही करीब 26 लोगों को काटा. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर घूम रहे यात्री भी शामिल थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस कुत्ते के सामने जो भी आता गया, उसे काटता गया. ऐसा नहीं कि इसने सिर्फ मामूली खरोंच लोगों को मारी हो, कई लोगों के पैर से तो मांस तक नोच डाला. जिला अस्पताल में भी 8:30 बजे से घायलों के आने का सिलसिला 9:30 बजे तक जारी रहा. जिससे अस्पताल में भी हड़कंप मचा दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 6 महीने में 47 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा, विधानसभा में हुआ सवाल-जवाब
लोगों ने कुत्ते को पीट पीटकर मार डालाः अकेले अकबर रोड पर ही 20 से ज्यादा लोगों को काटने वाले इस कुत्ते को हर की पैड़ी के पास रहने वाले कुछ लोगों ने डंडे से सिर्फ इसलिए ही पीट पीटकर मार डाला क्योंकि, यह शायद पागल हो चुका था. जो हर आने जाने वाले व्यक्ति को काट रहा था. इस कुत्ते के मरने के बाद यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
स्थानीय लोगों में आक्रोशः स्थानीय निवासी सुरेश कुमार का कहना है कि जब वे जूना अखाड़े के पास नाश्ता करने जा रहे थे तो इस पागल कुत्ते ने उन्हें भी काट खाया. इनका कहना है कि इनके अलावा भी कई लोगों को इस कुत्ते ने काटा है. स्थानीय व्यक्ति तो फिर भी व्यवस्था कर लेगा, लेकिन जो बाहर से आया हुआ यात्री है, वो कैसे एडजस्ट करेगा. इस समय अस्पताल में हाहाकार मचा हुआ है.
उन्होंने कहा कि आए दिन हरिद्वार के बाजारों में सांड खुले घूमते रहते हैं. जिनके कारण अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन इनको पकड़ने का जो बजट आता है, वो आखिर जाता कहां है? नगर निगम सड़कों पर घूमने वाले इन आवारा जानवरों के लिए कुछ करने को राजी नहीं है. यह बड़ी शर्म की बात है. यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों के साथ इस तरह की घटना होने के बाद हरिद्वार की व्यवस्था का क्या संदेश देशभर में जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गर्मी में आक्रामक हुए गली-मोहल्ले के कुत्ते, जानिए काटने का कारण
आराम करने सड़क किनारे बैठा, तभी कुत्ते ने काट दियाः हरियाणा के कैथल से आए प्रवीण कुमार गोयल का कहना है कि वो थकावट की वजह से सड़क किनारे बैठ गए थे. तभी कुत्ते ने उनको भी काट लिया. फिर पता चला कि यह काफी संख्या में लोगों को काट चुका है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने इस कुत्ते को पकड़ने की जरूरत नहीं समझी.
हर की पैड़ी से निकलते ही उन्हें इस कुत्ते ने काट लिया था. यात्री बाहर से आते हैं और ऐसे में यदि उनके साथ ऐसा हो जाए तो बहुत परेशानी होती है. कुत्ते का इंजेक्शन 3 दिन बाद लगवाना है. अब यात्री हरिद्वार में रुककर इंजेक्शन लगवाएं या फिर अपने वापस घर जाएं? उनकी शिकायत है कि जब अस्पताल में ज्यादा मरीज आ गए, उसके बाद चिकित्सक हरकत में आए.
क्या कहते हैं डॉक्टर: हर मिलाप मिशन राजकीय अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अताउर रहमान का कहना है कि अभी तक करीब 20 मरीजों को उपचार दे दिया गया है. एआरबी और कुत्ते के काटने वाले रेबीज इंजेक्शन सभी को लगा दिया गया है. स्थानीय पुलिस को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है कि इतनी अधिक संख्या में कुत्ते के काटने के मामले अस्पताल पहुंचे हैं. मरीजों में यात्री और लोकल दोनों तरह के ही लोग शामिल हैं.
आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिये चलाया जाएगा अभियान: नगर निगम हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि तीर्थ नगरी होने के कारण समय-समय पर नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र में आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ता रहता है. आज हुई कुत्ते के काटने की घटना में पता चला है कि कुत्ता अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था. जिस कारण उसने इतने लोगों को काट लिया. नगर निगम दोबारा से इन आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाएगा.