लक्सर: अवैध खनन और ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने दो अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों को सीज किया.
लक्सर तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने हरिद्वार-लक्सर मार्ग से आ रहे दो अवैध खनन से भरे वाहनों को जांच करने के लिए रोका और वाहन चालक से कागजात दिखाने को कहा. वाहन चालक कागज दिखाने में असमर्थ रहे. जिसके बाद तहसीलदार ने दोनों वाहनों को सीज कर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के निवास स्थान के पास खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू
मामले में तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी सिलसिले में चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहन चालकों द्वारा कागजात नहीं दिखाए जाने पर अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों को सीज किया गया. जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भेज दी गई है.