ETV Bharat / state

लक्सर में 3 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, FIR दर्ज

लक्सर पुलिस ने 3 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:02 PM IST

laksar
लक्सर

लक्सरः हरिद्वार की खानपुर पुलिस ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान की कार्रवाई की है. दोनों तस्कर हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं.

खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को मुखबिर से दो व्यक्तियों के अवैध शराब लेकर आने की सूचना मिली. सूचना पर एसआई राजकुमार ने टीम के साथ स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो व्यक्तियों को खानपुर के ब्राह्मणवाला गांव के पास रोक लिया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने दो मसाला चोरों को किया गिरफ्तार, तीन लाख का सामान बरामद

पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बीएस चौहान के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित निवासी ग्राम भक्तोवाली थाना झबरेड़ा और विशाल निवासी खानपुर बताए. पुलिस ने शराब और स्कूटी को सीज कर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान की कार्रवाई की है.

डीजे चोरी का खुलासा: वहीं, मंगलवार को सुल्तानपुर हनुमान चौक में जुल्फकार की डीजे की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है और आरोपियों को जेल भेज दिया है.

सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले जुल्फकार पुत्र फैयाज की सुल्तानपुर स्थित बाजार में आशियाना नाम की डीजे की दुकान में बीते दिनों टोरी हो गई थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली की रुड़की फ्लाईओवर से स्विफ्ट कार में चोरी का सामान लादकर बिकने जाने वाला है तो एसआई अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ वादी द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.

तभी लंढौरा नगला इमरती की ओर से सफेद स्विफ्ट कार आती दिखाई पड़ी. पुलिस के कार रुकवाकर लोगों से पूछताछ ती को आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी का लैपटॉप, एक एम्पलीफायर एक साउंड बॉक्स, एक स्टेबलाइजर, मिक्चर मुजफ्फरनगर बेचने जा रहे थे, तभी पकड़े गए.

लक्सरः हरिद्वार की खानपुर पुलिस ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान की कार्रवाई की है. दोनों तस्कर हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं.

खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को मुखबिर से दो व्यक्तियों के अवैध शराब लेकर आने की सूचना मिली. सूचना पर एसआई राजकुमार ने टीम के साथ स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो व्यक्तियों को खानपुर के ब्राह्मणवाला गांव के पास रोक लिया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने दो मसाला चोरों को किया गिरफ्तार, तीन लाख का सामान बरामद

पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बीएस चौहान के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित निवासी ग्राम भक्तोवाली थाना झबरेड़ा और विशाल निवासी खानपुर बताए. पुलिस ने शराब और स्कूटी को सीज कर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान की कार्रवाई की है.

डीजे चोरी का खुलासा: वहीं, मंगलवार को सुल्तानपुर हनुमान चौक में जुल्फकार की डीजे की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है और आरोपियों को जेल भेज दिया है.

सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले जुल्फकार पुत्र फैयाज की सुल्तानपुर स्थित बाजार में आशियाना नाम की डीजे की दुकान में बीते दिनों टोरी हो गई थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली की रुड़की फ्लाईओवर से स्विफ्ट कार में चोरी का सामान लादकर बिकने जाने वाला है तो एसआई अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ वादी द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.

तभी लंढौरा नगला इमरती की ओर से सफेद स्विफ्ट कार आती दिखाई पड़ी. पुलिस के कार रुकवाकर लोगों से पूछताछ ती को आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी का लैपटॉप, एक एम्पलीफायर एक साउंड बॉक्स, एक स्टेबलाइजर, मिक्चर मुजफ्फरनगर बेचने जा रहे थे, तभी पकड़े गए.

Last Updated : Jan 4, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.