लक्सर/कालाढूंगीः हरिद्वार के लक्सर तहसील सभागार में मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता व लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता के द्वारा स्वामित्व योजना के ग्रामीणों को कार्ड वितरित किए गए. कार्यक्रम में 11 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के कार्ड दिए गए. इस दौरान विधायक गुप्ता ने जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.
विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि आज राज्य स्थापना दिवस पर लक्सर क्षेत्र के बहाल पुरी गांव के 11 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए. उन्होंने बताया कि यह उनकी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने बताया कि जैसे पहले एक नंबर छूट जाने से गांव की भूमि की जानकारी नहीं मिल पाती थी. कोई भी किसी की जमीन कब्जा लेता था. लेकिन इस स्वामित्व कार्ड के जरिए जमीन रजिस्टर्ड हो रही है. इससे अब भू-स्वामी लोन भी ले सकता है और अपने किसी भी कार्य में इसका लाभ भी उठा सकता है.
ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर मंत्री गणेश जोशी ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो
भाजपा नेता ने गुज्जरों के साथ मनाया स्थापना दिवसः नैनीताल के कालाढुंगी में भाजपा नेता मनोज पाठक ने खत्ता निकासी गुज्जरों के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं से उनको अवगत भी कराया. मनोज पाठक ने इस मौके पर सभी को मिठाई बांटी और धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया.