हरिद्वार: राजाजी प्रशासन द्वारा ट्रैकुलाइज किए गए हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथियों के बीच संघर्ष में हाथी घायल हो गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के दूधिया बीट में एक नर हाथी घायल अवस्था में मिला था. यह हाथी गंगा नदी में उतरा था. जिसके बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया था.
पढ़े: हरिद्वार के अलकनंदा घाट की सीढ़ियों पर दिखा विशालकाय अजगर
साथ ही हरिद्वार वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर नर हाथी को ट्रैकुलाइज किया. नर हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.