लक्सरः प्रदेश में चुनावी बेला आते ही शहरों में अब नेता अभिनेताओं और जानी-मानी हस्तियों को शहरों में बुलाने लगे हैं. ताकि क्षेत्र में उनका नाम और दबदबा चुनावों से पहले बन जाए. ऐसी ही एक चुनावी रोड शो में आज सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लक्सर के खानपुर पहुंचे. जहां पर एक रोड शो के बाद उन्होंने खानपुर के स्टेडियम में पहुंच कर क्रिकेट के सपने लिए मैदान पर आने वाले बच्चों के साथ समय बिताया.
मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर बीते दिनों बताया था कि वह जल्द ही खानपुर में आकर बच्चों के बीच समय बिताएंगे और उन्हें तेज गेंदबाजी करने की टेक्निक भी बताएंगे. इसी सिलसिले में आज सोमवार उनको देखने और सुनने के लिए न केवल बच्चे बल्कि हर तबके का व्यक्ति स्टेडियम में पहुंचा. मोहम्मद शमी ने कहा कि उत्तराखंड वह आते रहते हैं. यहां पर प्रतिभाओं का भंडार है. ऐसे में जरूरत है सही दिशा निर्देश और सलाह देने की, जिसके लिए वह यहां पर आए हैं.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने 4 साल बाद सितारगंज चीनी मिले में किया गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ
बता दें कि 2017 में खानपुर विधानसभा सीट से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर बड़ी जीत हासिल की थी. वहीं, अब उसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कई प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.