रुड़की: कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ड्यूटी में लगे हैं. ऐसे में भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला की मोहंड रो नदी पर पट्टे की आड़ में खनन माफिया नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रहे हैं. पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी से की है. लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लीपा-पोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
दरअसल, पूरा मामला भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला की मोहंड रो नदी का है. जहां पट्टे की आड़ में खनन माफिया अवैध खनन करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम खनन का पट्टा जय भवानी स्टोन क्रेशर के नाम पर है. लेकिन पट्टा धारक ने स्थानीय निवासी राम सिंह की भूमि का भी खनन कर डाला. मामले की लिखित शिकायत स्थानीय निवासी ने उपजिलाधिकारी भगवानपुर को दी थी. शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सिर्फ लीपा-पोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
ये भी पढ़ें: नारसन बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं के चलते लगने लगी प्रवासियों की भीड़
गौरतलब है कि भारत सरकार के शासनादेश में साफतौर पर लिखा है कि राजाजी नेशनल पार्क की तरफ से उत्तर पूर्व दिशा से दो किलोमीटर छोड़ का कार्य करना है. लेकिन खनन माफियाओं ने सरकार के नियमों को ताक पर रखकर राजाजी नेशनल पार्क की जमीन तक से खनन कर डाला और सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया. भगवानपुर तहसीलदार सुशील सैनी ने बताया कि राजाजी नेशनल पार्क और ग्रामीणों की जमीन पर अवैध खनन का काम किया गया है. मामले की रिपोर्ट बनायी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.