हरिद्वार: कोविड-19 और लॉकडॉउन के कारण उपजे हालातों से हर कोई परेशान है. धर्मनगरी के व्यापारियों की परेशानियां भी इस दौर में ज्यादा बढ़ गई है. हरिद्वार में आए दिन लगने वाले मेले ही यहां की पहचान और व्यापारियों की आय का मुख्य साधन हैं. मगर कोरोना के कारण इन सभी पर सरकार को ब्रेक लगाना पड़ा. जिसके कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है.
अब हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ पर भी कोरोना का असर पड़ता दिखायी दे रहा है. कहा जा रहा है कि कोरोना के कहर को देखते हुए 2021 में होने वाले कुंभ को सीमित किया जा सकता है. इसके बाद से ही व्यापारी वर्ग की परेशानियां और बढ़ गई हैं. जिसके कारण आज हरिद्वार में व्यापारियों ने दिव्य और भव्य कुंभ कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
इस मौके पर व्यापारी नेता संजय त्रिवाल ने कहा कि कई बार धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद भी राज्य सरकार व्यापारियों की कोई सुध नहीं ले रही है. उन्होंने कहा सरकार को आर्थिक तंगी झेल रहे व्यापारियों के लिए कुंभ को सुचारू रूप में आयोजित करने के साथ ही आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए थी.
पढ़ें- भक्तिमय जुबिन: भजनों की सीडी लॉन्च, महाकुंभ 2021 से पहले लेकर आएंगे शिव तांडव स्त्रोत
वहीं, व्यापारी नीरज सिंघल ने कहा कि लॉकडाउन से पहले कुंभ के लिए ट्रेन बंद कर दी गई थी. जिसका व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया था. उसके बाद लॉकडाउन किया गया, तब भी हमने कुछ नहीं कहा. फिर सरकार ने कांवड़ मेले को स्थगित किया और अब कुंभ को सीमित करने की बात की जा रही है. जिसके कारण व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है.