ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल, कपाट खोलने को लेकर कही ये बात - akshaya tritiya 2020

प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में पूजा-विधान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूरे किए जाएंगे. जबकि, कपाट आगामी अक्षय तृतीया यानी 26 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे.

हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल
हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 6:59 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इसी बीच उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. गंगोत्री धाम के रावल गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे. जहां उनका निरंजनी अखाड़े के महंत रविंद्र पुरी महाराज ने स्वागत किया.

गंगोत्री धाम के रावल शिव नारायण ने बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया यानी 26 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे. लेेकिन, लॉकडॉउन के बीच होने वाली पूजा पूरे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूरे किए जाएंगे.

हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल

रावल शिव नारायण ने बताया कि 25 अप्रैल को उखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारंभ होगी. जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चलते गंगा सप्तमी पर्व को धूमधाम के बजाय सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सूक्ष्म रूप से मनाने की बात कही.

पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस, माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाएगी रासुका

वहीं, निरंजनी अखाडे के महंत रविंद्र पुरी ने लॉकडॉउन जारी रहने तक तक गंगोत्री धाम का सारा खर्च उठाने की घोषणा भी की. जिसका सारा खर्च मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को ठीक 12:30 पर मां भगवती गंगा उत्सव डोली उखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

रात्रि विश्राम भैरव घाटी और 26 को प्रातः से श्री गंगा का षोडशोपचार पूजन और वैदिक परंपरा के अनुसार 12.35 पर मां भगवती के कपाट खोल दिए जाएंगे.

हरिद्वार: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इसी बीच उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. गंगोत्री धाम के रावल गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे. जहां उनका निरंजनी अखाड़े के महंत रविंद्र पुरी महाराज ने स्वागत किया.

गंगोत्री धाम के रावल शिव नारायण ने बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया यानी 26 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे. लेेकिन, लॉकडॉउन के बीच होने वाली पूजा पूरे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूरे किए जाएंगे.

हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल

रावल शिव नारायण ने बताया कि 25 अप्रैल को उखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारंभ होगी. जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चलते गंगा सप्तमी पर्व को धूमधाम के बजाय सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सूक्ष्म रूप से मनाने की बात कही.

पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस, माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाएगी रासुका

वहीं, निरंजनी अखाडे के महंत रविंद्र पुरी ने लॉकडॉउन जारी रहने तक तक गंगोत्री धाम का सारा खर्च उठाने की घोषणा भी की. जिसका सारा खर्च मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को ठीक 12:30 पर मां भगवती गंगा उत्सव डोली उखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

रात्रि विश्राम भैरव घाटी और 26 को प्रातः से श्री गंगा का षोडशोपचार पूजन और वैदिक परंपरा के अनुसार 12.35 पर मां भगवती के कपाट खोल दिए जाएंगे.

Last Updated : Apr 16, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.