हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र(jwalapur-kotwali) के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र ने अपने सहपाठी के साथ कुकर्म(misdeed) जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया है. जिसमें कुकर्म(misdeed) की पुष्टि हुई है. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने बच्चे को तलाश कर लिया है.
किशोर को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. फिलहाल बच्चे का मेडिकल कराया गया है. ज्वालापुर कोतवाली(jwalapur-kotwali) प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि किशोर न्याय बोर्ड जो भी फैसला लेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित छात्र की उम्र 11 साल है, जबकि आरोपी छात्र की उम्र 12 साल है.
पढ़ें- देहरादून के FRI में फिर फूटा 'कोरोना बम', एक साथ 11 IFS अधिकारी मिले पॉजिटिव
चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि दोनों छात्र आपस में दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ही स्कूल आते जाते थे. आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी छात्र ने अपने दोस्त को डरा धमकाकर उसके साथ कुकर्म(misdeed) की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने इस घटना के बारे में घर पर नहीं बताया, मगर जब कुछ दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठा.