ETV Bharat / state

हरिद्वार: 4 मोबाइल फोन स्नेचर गिरफ्तार, ऐसे करते थे लूट

हरिद्वार में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने चार ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो लोगों के मोबाइल छीनकर भाग जाते थे.

haridwar.
चार आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:43 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल लूटने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें- पैतृक गांव लाया जाएगा शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर, छोटा भाई भी कर रहा सेना में जाने की तैयारी


मामले को लेकर हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र और सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. इसे लेकर उन्होंने टीम का गठन किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली है और पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से क्षेत्र में छीने गए 22 मोबाइल फोन, दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है.

एसएसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा सुनसान जगह पर बाइक का इस्तेमाल कर लोगों के मोबाइल छीने जाते थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाएं पुलिस के लिए भी बड़ा सिरदर्द बनी हुई थीं. वहीं, अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल लूटने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें- पैतृक गांव लाया जाएगा शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर, छोटा भाई भी कर रहा सेना में जाने की तैयारी


मामले को लेकर हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र और सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. इसे लेकर उन्होंने टीम का गठन किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली है और पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से क्षेत्र में छीने गए 22 मोबाइल फोन, दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है.

एसएसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा सुनसान जगह पर बाइक का इस्तेमाल कर लोगों के मोबाइल छीने जाते थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाएं पुलिस के लिए भी बड़ा सिरदर्द बनी हुई थीं. वहीं, अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.