रुड़कीः भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हरिद्वार के रुड़की में किसान लगातार सड़कों पर हैं. उत्तराखंड में संयुक्त किसान मोर्चा ने थाना झबरेड़ा पर धरना दिया. भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. दरअसल उत्तराखंड सरकार में गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद झबरेड़ा क्षेत्र में स्वागत कार्यक्रम में आ रहे थे. जैसे ही किसानों को गन्ना मंत्री के आने की सूचना लगी तो किसान गन्ना मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए निकल पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया और थाना झबरेड़ा गेट पर किसानों को रोक दिया गया. सभी किसानों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाने के आगे ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
किसानों का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों के दुख से खेल रही है. दिन प्रति दिन खाद और तेल के भाव बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है. भाजपा सरकार ने देश के बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों को अडानी-अंबानी को बेच दिया है. अब किसानों की जमीन बेचने पर भाजपा सरकार लगी हुई है. किसान ऐसा होने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: वेल्डिंग करते समय टैंकर फटा, कारीगर गंभीर रूप से घायल
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक संयुक्त मोर्चा के किसान भाजपा सरकार का बहिष्कार करेगी. भाजपा के विधायक, मंत्रियों और नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.