ETV Bharat / state

हरिद्वार में कच्ची शराब के अड्डों पर छापा, सैकड़ों लीटर लहन की नष्ट, हल्द्वानी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार - हल्द्वानी अपराध समाचार

बीते समय में हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से आबकारी विभाग ने जिले में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. हरिद्वार के लक्सर में आबकारी विभाग का छापा पड़ा तो कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां मिलीं. इन भट्टियों में मिली सैकड़ों लीटर लहन नष्ट की गई है. उधर हल्द्वानी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया गया है.

haldwani crime news
हरिद्वार अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:05 AM IST

हरिद्वार: आबकारी विभाग चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. लगातार मिल रहे कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां और लहन आबकारी विभाग के लिए चुनौती बनी हुई हैं. दरअसल पिछले कई वर्षों से लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के पास कच्ची शराब के माफियाओं को पकड़ने में आबकारी विभाग हो या पुलिस दोनों ही विफल नजर आए हैं.

कच्ची शराब की भट्ठियों पर आबकारी विभाग का छापा: ताजा मामला बुधवार का है. एक बार फिर आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. टीम को सफलता के नाम पर कच्ची शराब की भट्ठियां तो मिलीं, लेकिन भट्ठियां चलाने वाले शराब तस्कर नहीं मिले. शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली लहन भी मिली, लेकिन लहन बनाने वाले नहीं मिले. आबकारी विभाग की टीम द्वारा लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई. छापेमारी में पथरी नाले के पास 800 लीटर कच्ची शराब बनाने वाली लहन मिली. लक्सर की टीम को भी पथरी के पास एक गांव में कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठी और 800 लीटर लहन मिली. लहन को आबकारी की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

सैकड़ों लीटर लहन नष्ट की गई: हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. हम कच्ची शराब के माफियाओं को जड़ से खत्म करने में लगे हुए हैं. हमारे द्वारा कई क्षेत्रों में कच्ची शराब के माफियाओं को खत्म भी कर दिया गया है. जिन क्षेत्रों में शराब माफिया बचे हैं, उनमें हमारा अभियान लगातार जारी है. लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई. 1600 लीटर कच्ची शराब बनाने वाली लहन आबकारी विभाग की टीम द्वारा नष्ट की गयी है. यह हमारा अभियान हमारे द्वारा जारी रहेगा.

रात में भी छापा मारेगा आबकारी विभाग: वहीं कच्ची शराब बनाने वाले किसी तस्कर के नहीं पकड़े जाने पर प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को हमारे द्वारा लगातार नष्ट किया जा रहा है. इसी के साथ अज्ञात तस्करों के खिलाफ भी हम मुकदमा पंजीकृत करते हैं. कच्ची शराब के माफिया रात्रि में शराब बनाने की प्रक्रिया शुरू करके फरार हो जाते हैं. इसलिए अब हम रात्रि में भी अपनी गश्त बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: Haridwar Liquor Smuggling: संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई

हल्द्वानी में पांच लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: उधर हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना पुलिस और ANTF की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 51.10 ग्राम स्मैक और ₹50,000 की नकदी बरामद की गयी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पांच लाख रुपए की स्मैक बरामद: वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एनडीटीएफ की टीम ने नूरी मस्जिद गली में तलाशी के दौरान आसिफ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी नूरी मस्जिद के पास को गिरफ्तार किया. आसिफ की तलाशी लेने के बाद उसके पास 51.10 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. साथ ही आरोपी के पास से स्मैक बेच कर कमाए गए 50 हजार रुपए बरामद किए गए.

यूपी के स्मैक लाता था आसिफ: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो स्मैक को उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से लाकर हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में बेचने का काम करता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने ढाई हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है. बरामद स्मैक की कीमत 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Smack Smuggler Arrested: बरेली से लाकर नशेड़ियों को करता था स्मैक सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार: आबकारी विभाग चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. लगातार मिल रहे कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां और लहन आबकारी विभाग के लिए चुनौती बनी हुई हैं. दरअसल पिछले कई वर्षों से लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के पास कच्ची शराब के माफियाओं को पकड़ने में आबकारी विभाग हो या पुलिस दोनों ही विफल नजर आए हैं.

कच्ची शराब की भट्ठियों पर आबकारी विभाग का छापा: ताजा मामला बुधवार का है. एक बार फिर आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. टीम को सफलता के नाम पर कच्ची शराब की भट्ठियां तो मिलीं, लेकिन भट्ठियां चलाने वाले शराब तस्कर नहीं मिले. शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली लहन भी मिली, लेकिन लहन बनाने वाले नहीं मिले. आबकारी विभाग की टीम द्वारा लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई. छापेमारी में पथरी नाले के पास 800 लीटर कच्ची शराब बनाने वाली लहन मिली. लक्सर की टीम को भी पथरी के पास एक गांव में कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठी और 800 लीटर लहन मिली. लहन को आबकारी की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

सैकड़ों लीटर लहन नष्ट की गई: हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. हम कच्ची शराब के माफियाओं को जड़ से खत्म करने में लगे हुए हैं. हमारे द्वारा कई क्षेत्रों में कच्ची शराब के माफियाओं को खत्म भी कर दिया गया है. जिन क्षेत्रों में शराब माफिया बचे हैं, उनमें हमारा अभियान लगातार जारी है. लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई. 1600 लीटर कच्ची शराब बनाने वाली लहन आबकारी विभाग की टीम द्वारा नष्ट की गयी है. यह हमारा अभियान हमारे द्वारा जारी रहेगा.

रात में भी छापा मारेगा आबकारी विभाग: वहीं कच्ची शराब बनाने वाले किसी तस्कर के नहीं पकड़े जाने पर प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को हमारे द्वारा लगातार नष्ट किया जा रहा है. इसी के साथ अज्ञात तस्करों के खिलाफ भी हम मुकदमा पंजीकृत करते हैं. कच्ची शराब के माफिया रात्रि में शराब बनाने की प्रक्रिया शुरू करके फरार हो जाते हैं. इसलिए अब हम रात्रि में भी अपनी गश्त बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: Haridwar Liquor Smuggling: संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई

हल्द्वानी में पांच लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: उधर हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना पुलिस और ANTF की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 51.10 ग्राम स्मैक और ₹50,000 की नकदी बरामद की गयी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पांच लाख रुपए की स्मैक बरामद: वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एनडीटीएफ की टीम ने नूरी मस्जिद गली में तलाशी के दौरान आसिफ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी नूरी मस्जिद के पास को गिरफ्तार किया. आसिफ की तलाशी लेने के बाद उसके पास 51.10 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. साथ ही आरोपी के पास से स्मैक बेच कर कमाए गए 50 हजार रुपए बरामद किए गए.

यूपी के स्मैक लाता था आसिफ: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो स्मैक को उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से लाकर हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में बेचने का काम करता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने ढाई हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है. बरामद स्मैक की कीमत 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Smack Smuggler Arrested: बरेली से लाकर नशेड़ियों को करता था स्मैक सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.