हरिद्वारः धर्मनगरी में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. यहां पर शराब माफिया बेखौफ अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. जिन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है. उधर, लगातार मिल रही शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दिनारपुर खेड़ा और दिनारपुर शमशान घाट क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण समेत लहन बरामद किए.
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनारपुर खेड़ा और दिनारपुर शमशान घाट क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से 9 ड्रम करीब 2 हजार किलो लहन और कच्ची शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किए. जिसे टीम ने कार्रवाई करते हुए नष्ट कर दिया और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि मौके पर कोई भी आरोपी टीम की पकड़ में नहीं आया.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन स्थलीय व्यापार में 320 व्यापारी करेंगे शिरकत, 76 ट्रेड पास हुए जारी
आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण बिष्ट ने बताया कि आबकारी विभाग को दबिश के दौरान काफी मात्रा में लहन समेत अवैध शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. साथ ही बताया कि मामले पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीने पूर्व हरिद्वार-रुड़की क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अबकारी विभाग सक्रिय रूप से अभियान चला रहा है. जिसके तहत लगातार शराब माफिया के अड्डों पर छापेमारी कर लहन और भट्टियां नष्ट की जा रही हैं.