ETV Bharat / state

खास बातचीत: 2024 में पीएम मोदी का प्रचार करेंगे भजन गायक कन्हैया मित्तल, हिंदू होना गर्व की बात - सीएम धामी की तारीफ

अयोध्या भी सजा दी है, काशी भी सजा दी है, मेरे श्याम कृपा कर दो, मथुरा भी सजा देंगे. जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. इन चुनाव प्रचार वाले भजनों से हिंदुओं में लोकप्रिय हुए कन्हैया मित्तल हरिद्वार आए थे. कन्हैया मित्तल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी भावी योजनाओं का खुलासा किया.

ETV Bharat exclusive interview
भजन गायक कन्हैया मित्तल
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 10:50 AM IST

कन्हैया लाल मित्तल से खास बातचीत

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के जिला कारागार में मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा कैदियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से जिला कारागार में बंद कैदियों को खूब नचाया.

भजन गायक कन्हैया मित्तल से खास बातचीत: जिला कारागार में हुए कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कन्हैया मित्तल ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. सबसे पहले कन्हैया मित्तल ने 2024 लोकसभा चुनाव पर अपने प्रसिद्ध भजन जो राम को लाए हैं उस पर बोलते हुए कहा कि वह इस भजन को मॉडिफाई कर 2024 में मोदी जी के लिए गाएंगे.

राम मंदिर पर ये बोले कन्हैया: राम मंदिर के इंतजार पर बोलते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि इस वर्ष राम मंदिर का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. रामलला सबको अपने धाम में विराजमान होकर दर्शन देंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उनकी राम मंदिर को लेकर चर्चा होती रहती है. उन्होंने बताया कि वह राम मंदिर पर अपना एक कार्यक्रम भी करेंगे, जिसकी तैयारी उनके द्वारा की जा रही है.

सीएम धामी की तारीफ: वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि जिस तरह से पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है, वह काबिल-ए- तारीफ है. आखिर अतिक्रमण करने की आवश्यकता है ही क्यों. कन्हैया मित्तल ने कहा कि अन्य राज्यों को भी पुष्कर सिंह धामी से सीख लेनी चाहिए और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कन्हैया ने गाया 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं', झूम उठी धर्मनगरी हरिद्वार

चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं कन्हैया मित्तल: बीजेपी से जुड़ने और चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला और लगा कि हिंदू धर्म को बढ़ाने के लिए और हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार करने के लिए उन्हें चुनाव लड़ना पड़ सकता है और इससे हिंदू धर्म को मजबूती मिलती है तो वह चुनाव भी लड़ेंगे. कन्हैया मित्तल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी ज्वाइन करेंगे. आजकल कुछ लोगों ने जो हिंदू की बात करते हैं उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना शुरू कर दिया है जो कि गलत भी नहीं है. लेकिन उन्हें समझना होगा कि हिंदू होना गर्व की बात है.

कन्हैया लाल मित्तल से खास बातचीत

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के जिला कारागार में मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा कैदियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से जिला कारागार में बंद कैदियों को खूब नचाया.

भजन गायक कन्हैया मित्तल से खास बातचीत: जिला कारागार में हुए कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कन्हैया मित्तल ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. सबसे पहले कन्हैया मित्तल ने 2024 लोकसभा चुनाव पर अपने प्रसिद्ध भजन जो राम को लाए हैं उस पर बोलते हुए कहा कि वह इस भजन को मॉडिफाई कर 2024 में मोदी जी के लिए गाएंगे.

राम मंदिर पर ये बोले कन्हैया: राम मंदिर के इंतजार पर बोलते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि इस वर्ष राम मंदिर का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. रामलला सबको अपने धाम में विराजमान होकर दर्शन देंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उनकी राम मंदिर को लेकर चर्चा होती रहती है. उन्होंने बताया कि वह राम मंदिर पर अपना एक कार्यक्रम भी करेंगे, जिसकी तैयारी उनके द्वारा की जा रही है.

सीएम धामी की तारीफ: वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि जिस तरह से पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है, वह काबिल-ए- तारीफ है. आखिर अतिक्रमण करने की आवश्यकता है ही क्यों. कन्हैया मित्तल ने कहा कि अन्य राज्यों को भी पुष्कर सिंह धामी से सीख लेनी चाहिए और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कन्हैया ने गाया 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं', झूम उठी धर्मनगरी हरिद्वार

चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं कन्हैया मित्तल: बीजेपी से जुड़ने और चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला और लगा कि हिंदू धर्म को बढ़ाने के लिए और हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार करने के लिए उन्हें चुनाव लड़ना पड़ सकता है और इससे हिंदू धर्म को मजबूती मिलती है तो वह चुनाव भी लड़ेंगे. कन्हैया मित्तल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी ज्वाइन करेंगे. आजकल कुछ लोगों ने जो हिंदू की बात करते हैं उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना शुरू कर दिया है जो कि गलत भी नहीं है. लेकिन उन्हें समझना होगा कि हिंदू होना गर्व की बात है.

Last Updated : Jun 8, 2023, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.