ETV Bharat / state

हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया - पेड़ पर चढ़ा शख्स

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर नशे में धुत नेपाली मूल का युवक पेड़ पर चढ़ (Drunk Nepalese youth climbs tree) गया. युवक करीब 6 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा. इस बीच दमकल विभाग और पुलिस ने युवक को उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक पेड़ पर डटा रहा. पेड़ से गिरने के डर से पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 7:36 AM IST

शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा.

हरिद्वारः रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर शनिवार देर रात एक शराबी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. शख्स शराब के नशे में स्टेशन के बाहर पेड़ पर चढ़ गया. लोगों ने शख्स से पेड़ से उतरने की काफी मन्नतें की, लेकिन शराब के नशे में शख्स टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने शख्स को पेड़ से उतारने की काफी मशक्कत की. लेकिन शख्स पेड़ से नीचे नहीं उतरा. पुलिस युवक को उतारने के लिए सुबह करीब 6 बजे तक मौके पर डटी रही, लेकिन शख्स नीचे नहीं उतरा. लोगों के मुताबिक, नेपाली मूल का युवक रात करीब 11.30 बजे पेड़ पर चढ़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
ये भी पढ़ेंः फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर महिला के खाते से उड़ाये पैसे, जांच में जुटी पुलिस

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश खिलाड़ी ने बताया कि युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया गया. लेकिन वह इस कदर नशे में धुत है कि वह पेड़ के और ऊपर चढ़ गया. लेकिन पेड़ की ऊंचाई काफी अधिक होने के कारण उसे ज्यादा नीचे उतरने के लिए फोर्स नहीं किया जा रहा है. युवक के गिरने का डर है. दमकल विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद है. पुलिस युवक का नशा उतरने का इंतजार कर रही है, ताकि वह सुरक्षित स्वयं ही नीचे उतर आए.

शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा.

हरिद्वारः रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर शनिवार देर रात एक शराबी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. शख्स शराब के नशे में स्टेशन के बाहर पेड़ पर चढ़ गया. लोगों ने शख्स से पेड़ से उतरने की काफी मन्नतें की, लेकिन शराब के नशे में शख्स टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने शख्स को पेड़ से उतारने की काफी मशक्कत की. लेकिन शख्स पेड़ से नीचे नहीं उतरा. पुलिस युवक को उतारने के लिए सुबह करीब 6 बजे तक मौके पर डटी रही, लेकिन शख्स नीचे नहीं उतरा. लोगों के मुताबिक, नेपाली मूल का युवक रात करीब 11.30 बजे पेड़ पर चढ़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
ये भी पढ़ेंः फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर महिला के खाते से उड़ाये पैसे, जांच में जुटी पुलिस

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश खिलाड़ी ने बताया कि युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया गया. लेकिन वह इस कदर नशे में धुत है कि वह पेड़ के और ऊपर चढ़ गया. लेकिन पेड़ की ऊंचाई काफी अधिक होने के कारण उसे ज्यादा नीचे उतरने के लिए फोर्स नहीं किया जा रहा है. युवक के गिरने का डर है. दमकल विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद है. पुलिस युवक का नशा उतरने का इंतजार कर रही है, ताकि वह सुरक्षित स्वयं ही नीचे उतर आए.

Last Updated : Dec 18, 2022, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.