हरिद्वार: अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में ओम आरोग्य मंदिर ट्रस्ट ने स्वछता की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को सैनिटरी पैड व साबुन का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को महामारी से लड़ने व सुरक्षित रहने के बारे में भी बताया.
'मैं नारी हूं स्वछता से स्वास्थ मिशन' के तहत अर्चना ने बताया कि महिलाओं को महावारी से संबंधित जानकारी दी गई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वछता की मुहिम को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते दुकाने बंद रहती हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को इस अवस्था में सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें-नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत
वहीं ओम आरोग्य मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक रजनीश ने कहा कि इससे पहले भी यह संस्था लगातार गरीबों को भोजन वितरित करने का काम कर रही है. महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 'मैं नारी हूं स्वछता के साथ स्वास्थ मिशन' को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.