ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 14 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद - स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया

Police arrested youth with smack हरिद्वार की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है, जिसे तस्कर स्मैक बेचने के लिए उपयोग में लाता था.

roorkeee
रुड़की
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 10:56 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक कार सवार युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से करीब 45 हजार रुपये कीमत की स्मैक बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की कार से एक तराजू भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक कार सवार युवक स्मैक लेकर आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नेहरू स्टेडियम के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से 14.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसी के साथ पुलिस को कार के अंदर से एक तराजू भी बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस कार सवार युवक को कोतवाली ले आई. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि स्मैक के साथ समीर निवासी मोहल्ला पठान चौक लंढौरा कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः महंगे गिफ्ट का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी UP से गिरफ्तार

पूछताछ में समीर ने बताया कि उसने स्मैक छोटे निवासी मच्छी मोहल्ला रुड़की से खरीदी. आरोपी ने बताया कि वह स्मैक खरीदकर आसपास के क्षेत्र में बेचता है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्मैक की कीमत करीब 45 हजार रुपये है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही उसके संपर्क में रहने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक कार सवार युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से करीब 45 हजार रुपये कीमत की स्मैक बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की कार से एक तराजू भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक कार सवार युवक स्मैक लेकर आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नेहरू स्टेडियम के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से 14.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसी के साथ पुलिस को कार के अंदर से एक तराजू भी बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस कार सवार युवक को कोतवाली ले आई. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि स्मैक के साथ समीर निवासी मोहल्ला पठान चौक लंढौरा कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः महंगे गिफ्ट का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी UP से गिरफ्तार

पूछताछ में समीर ने बताया कि उसने स्मैक छोटे निवासी मच्छी मोहल्ला रुड़की से खरीदी. आरोपी ने बताया कि वह स्मैक खरीदकर आसपास के क्षेत्र में बेचता है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्मैक की कीमत करीब 45 हजार रुपये है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही उसके संपर्क में रहने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.