रुड़की: सभी राजनीतिक पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जी जान से जुटीं हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश महासचिव याकूब सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता त्रस्त है. महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है. गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य, तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. किसान परेशान हैं जिससे जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. आगामी 2022 में कांग्रेस की सरकार निश्चित है.
बता दें, रुड़की के लंढौरा में पूर्व सभासद वहीद अहमद के आवास पर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश महासचिव एवं पीसीसी सदस्य याकूब सिद्दीकी ने कहा कि देश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने जो स्ट्रक्चर खड़ा किया था, भाजपा सरकार उसे बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने में यह सरकार विफल हो चुकी है, किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है.
पढ़ें- कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो
कांग्रेस ने सदन के अंदर व सदन के बाहर किसानों की आवाज को उठाया है. पार्टी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुटी है. जल्द ही जनपद में सक्रिय सदस्यों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जिम्मेदारी दी जाएगी. प्रदेश में जनता परिवर्तन चाहती है. यही वजह है कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भारी भीड़ जुट रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार होगी, ये निश्चित है.