रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित नगर पंचायत झबरेड़ा ने पूरे कस्बे को CCTV कैमरों से लैस किया है. इसका कंट्रोल रूम नगर पंचायत के कार्यालय में बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से ये कैमरे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे. साथ ही किसी भी घटना की जानकारी जुटाने में पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी.
नगर पंचायत चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह के प्रयासों से नगर पंचायत झबरेड़ा में CCTV कैमरे लगवाए गए हैं. हालांकि इससे पहले भी कैमरे लगाए गए थे. लेकिन वो इतने सफल नहीं रहे. इस बार अच्छी कंपनी के कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी संख्या 50 से भी अधिक है. कस्बे के मुख्य चौराहों से लेकर सभी गली-मोहल्ले इन कैमरों की निगरानी में रहेंगे. वहीं, कैमरे लगने से क्षेत्र की जनता बेहद खुश और अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है. स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए नगर पंचायत के चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें: ज्वालापुर: डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगने से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगेगा. लूट और चोरी जैसी घटनाओं पर नकेल कसी जा सकेगी. उधर कस्बे के व्यापारियों ने भी नगर पंचायत चेयरमैन का आभार व्यक्त किया. वहीं, चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि अब वायरलेस कैमरों से झबरेड़ा नगर पंयायत क्षेत्र की निगरानी हो सकेगी. ये कैमरे पूरे कस्बे को कवर करेंगे. उन्होंने बताया कि झबरेड़ा कस्बे के विकास कार्य उनकी प्राथमिकता में हैं.