लक्सर/रुड़की: हरिद्वार जिले के लक्सर और रुड़की में मारपीट के दो अलग-अलग मामले सामने आया है. लक्सर में जहां गांव को ही दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, रुड़की में देवर-भाभी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है.
सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर निवासी मोहम्मद रजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही समीर, समीम, सुल्तान, जुल्फिकार, इस्तकार, सुलेमान और फरमान ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर पर हमला बोल दिया. हमले में उसके मामा उस्मान और नाना को गंभीर चोट आई थी. शोर-शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए और जाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे गए. अब पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में तहरीर के आधार पर 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- Dori Lal Murder Case का पुलिस ने किया खुलासा, साथी ही निकाला आरोपी, शराब के नशे में उतारा था मौत के घाट
रुड़की में देवर-भाभी के बीच मारपीट: रुड़की में अपनी भाभी के साथ देवर ने जमकर मारपीट कर दी, जिसके बाद सास ससुर ने किसी तरह बहू को छुड़वाया. वहीं मारपीट में विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों ने रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. महिला के पिता ने बताया कि उसका छोटा भाई पहले ही कई बार उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.