ETV Bharat / state

अनुमति से अधिक गाड़ी लेकर पहुंचे बसपा नेता को आयोग ने थमाया नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब - आचार संहिता

हरिद्वार में बसपा नेता अंतरिक्ष सैनी नामांकन के दौरान अनुमति से ज्यादा गाड़ी लेकर और अवैध रूप से रखी चुनाव सामग्री के साथ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. सपा नेता को तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

आचार संहिता उल्लंघन
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 6:25 PM IST

हरिद्वारः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग बारीकी के नजर रख रहा है. चुनाव मैदान में उतरे कई उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर माखौल उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में बसपा के एक प्रत्याशी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. यहां पर बसपा नेता अंतरिक्ष सैनी अपने नामांकन में अतिरिक्त गाड़ियों के साथ अवैध रूप से रखी चुनाव सामग्री के साथ पकड़े गए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के खिलाफ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.

जानकारी देते सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सोहन सिंह.


गौर हो कि उत्तराखंड में पहले चरण में ही आगामी 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसी को लेकर प्रत्याशी नामांकन करने के साथ रैली का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल, बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और लाव लश्कर के साथ लक्सर से हरिद्वार पहुंचे. इससे पहले उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी से पांच गाड़ियों की अनुमति ली थी, लेकिन उनके काफिले में तीन अतिरिक्त गाड़ियां पकड़ी गई. आयोग की टीम के प्रभारी राजीव आर्य ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की. इस दौरान तीन अतिरिक्त टेंपो ट्रैवलर में अवैध रूप से रखी चुनाव सामग्री, पार्टी के झंडे और बैनर बरामद हुए.


वहीं, मामले पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अनुमति से अधिक गाड़ियां ले जाने के मामले में बसपा प्रत्याशी के खिलाफ दो अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है. बसपा नेता को तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि प्रत्याशी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशी कई बार चुनाव आयोग के आदेशों को दरकिनार कर देते हैं. इसी लेकर चुनाव आयोग सख्त रुख अपना रही है. साथ ही प्रत्याशियों पर बारीकी से नजर रख रही है.

हरिद्वारः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग बारीकी के नजर रख रहा है. चुनाव मैदान में उतरे कई उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर माखौल उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में बसपा के एक प्रत्याशी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. यहां पर बसपा नेता अंतरिक्ष सैनी अपने नामांकन में अतिरिक्त गाड़ियों के साथ अवैध रूप से रखी चुनाव सामग्री के साथ पकड़े गए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के खिलाफ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.

जानकारी देते सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सोहन सिंह.


गौर हो कि उत्तराखंड में पहले चरण में ही आगामी 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसी को लेकर प्रत्याशी नामांकन करने के साथ रैली का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल, बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और लाव लश्कर के साथ लक्सर से हरिद्वार पहुंचे. इससे पहले उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी से पांच गाड़ियों की अनुमति ली थी, लेकिन उनके काफिले में तीन अतिरिक्त गाड़ियां पकड़ी गई. आयोग की टीम के प्रभारी राजीव आर्य ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की. इस दौरान तीन अतिरिक्त टेंपो ट्रैवलर में अवैध रूप से रखी चुनाव सामग्री, पार्टी के झंडे और बैनर बरामद हुए.


वहीं, मामले पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अनुमति से अधिक गाड़ियां ले जाने के मामले में बसपा प्रत्याशी के खिलाफ दो अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है. बसपा नेता को तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि प्रत्याशी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशी कई बार चुनाव आयोग के आदेशों को दरकिनार कर देते हैं. इसी लेकर चुनाव आयोग सख्त रुख अपना रही है. साथ ही प्रत्याशियों पर बारीकी से नजर रख रही है.

Intro:बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी चुनाव के प्रथम चरण में ही आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं नामांकन के दौरान प्रत्याशी ने अनुमति पांच गाड़ियों की ली थी और काफिले में तीन गाड़ी एक्स्ट्रा पकड़ी गई साथ ही एक गाड़ी में अवैध रूप से रखी गई प्रत्याशी की चुनाव सामग्री भी चुनाव आयोग की टीम ने पकड़ी चुनाव आयोग की टीम ने प्रत्याशी को दो अलग-अलग नोटिस जारी करके 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है


Body:आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का शोरगुल अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा निर्देश को धता बताने भी लगे हैं बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को लक्सर से हरिद्वार ले जाने के लिए पांच गाड़ियों की अनुमति सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्सर से मिली थी कार्यकर्ता की रवानगी के समय आयोग की इस टीम के प्रभारी राजीव आर्य ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां पांच गाड़ियों के अलावा पार्टी के झंडे और बैनर लगी तीन अतिरिक्त टेंपो ट्रैवलर गाड़ी भी मिली साथ यह गाड़ी में काफी मात्रा में पार्टी के प्रचार सामग्री भी मिली टीम ने सामग्री जप्त करने के बाद इसकी रिपोर्ट एआरओ को सौंप दी सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अनुमति से अधिक गाड़ियां ले जाने के आरोप में बसपा के प्रत्याशी को नोटिस जारी करके 3 दिन मैं जवाब मांगा गया है यदि प्रत्याशी का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो फिर चुनाव आयोग के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी

बाइट-- सोहन सिंह---सहायक निर्वाचन अधिकारी


Conclusion:चुनाव के दौरान प्रत्याशी कई बार चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना करते हैं इसी को देखते हुए अब चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है और प्रत्याशियों पर पूरी तरह से चुनाव आयोग की नजर बनी हुई है अब देखना होगा कि चुनाव के वक्त ऐसे और कितने प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग का डंडा चलता है यह देखने वाली बात होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.