हरिद्वारः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग बारीकी के नजर रख रहा है. चुनाव मैदान में उतरे कई उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर माखौल उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में बसपा के एक प्रत्याशी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. यहां पर बसपा नेता अंतरिक्ष सैनी अपने नामांकन में अतिरिक्त गाड़ियों के साथ अवैध रूप से रखी चुनाव सामग्री के साथ पकड़े गए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के खिलाफ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.
गौर हो कि उत्तराखंड में पहले चरण में ही आगामी 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसी को लेकर प्रत्याशी नामांकन करने के साथ रैली का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल, बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और लाव लश्कर के साथ लक्सर से हरिद्वार पहुंचे. इससे पहले उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी से पांच गाड़ियों की अनुमति ली थी, लेकिन उनके काफिले में तीन अतिरिक्त गाड़ियां पकड़ी गई. आयोग की टीम के प्रभारी राजीव आर्य ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की. इस दौरान तीन अतिरिक्त टेंपो ट्रैवलर में अवैध रूप से रखी चुनाव सामग्री, पार्टी के झंडे और बैनर बरामद हुए.
वहीं, मामले पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अनुमति से अधिक गाड़ियां ले जाने के मामले में बसपा प्रत्याशी के खिलाफ दो अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है. बसपा नेता को तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि प्रत्याशी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशी कई बार चुनाव आयोग के आदेशों को दरकिनार कर देते हैं. इसी लेकर चुनाव आयोग सख्त रुख अपना रही है. साथ ही प्रत्याशियों पर बारीकी से नजर रख रही है.