ETV Bharat / state

रुड़की में बाइक सवार 4 बदमाशों ने महिला को मारी गोली, बेटा था निशाना, मां हो गई घायल - Roorkee woman shot

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार चार युवकों ने एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को सिविल अस्पताल रुड़की से हायर सेंटर रेफर किया गया है. महिला के परिजनों ने पुलिस में चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों से महिला के बेटे की रंजिश चल रही थी. बदमाशों ने रिजवान को ही लक्ष्य बनाकर फायर किया, लेकिन फायर होते देख वो भाग खड़ा हुआ. इस दौरान उसकी मां को गोली लग गई.

Roorkee woman shot
Roorkee woman shot
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 2:54 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी एक महिला अपने 22 वर्षीय बेटे को दवाई दिलाकर मंगलौर से लौट रही थी. तभी रास्ते में बाइक सवार 4 युवकों ने दोनों को घेर लिया और उनके ऊपर फायरिंग कर दी. हमले में रिजवान तो बच गया लेकिन गोली महिला के पैर में लग गई. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया गया. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी 50 वर्षीय मोविना का 22 वर्षीय बेटा रिजवान कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. मोविना अपने बेटे के साथ बाइक से दवाई दिलवाने मंगलौर गई थी. मंगलौर से दवाई लेने के बाद जब महिला अपने गांव की ओर रवाना हुई, तो रास्ते मे बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया.

बताया गया है कि रिजवान का इन युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा है. बाइक सवार युवकों ने तमंचा निकालकर रिजवान के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग से बचने के लिए रिजवान भाग खड़ा हुआ. तभी गोली रिजवान की मां मोविना के पैर में जा लगी. गोली लगते ही मोविना जमीन पर गिर गई और युवक फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी पाकर घायल महिला के परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल महिला को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस और SOG ने 11 जुआरियों को दबोचा, ढाई लाख कैश बरामद

मंगलौर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रवीन कोश्यारी ने बताया कि महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है. महिला के बेटे रिजवान ने पुलिस को चारों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी एक महिला अपने 22 वर्षीय बेटे को दवाई दिलाकर मंगलौर से लौट रही थी. तभी रास्ते में बाइक सवार 4 युवकों ने दोनों को घेर लिया और उनके ऊपर फायरिंग कर दी. हमले में रिजवान तो बच गया लेकिन गोली महिला के पैर में लग गई. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया गया. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी 50 वर्षीय मोविना का 22 वर्षीय बेटा रिजवान कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. मोविना अपने बेटे के साथ बाइक से दवाई दिलवाने मंगलौर गई थी. मंगलौर से दवाई लेने के बाद जब महिला अपने गांव की ओर रवाना हुई, तो रास्ते मे बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया.

बताया गया है कि रिजवान का इन युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा है. बाइक सवार युवकों ने तमंचा निकालकर रिजवान के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग से बचने के लिए रिजवान भाग खड़ा हुआ. तभी गोली रिजवान की मां मोविना के पैर में जा लगी. गोली लगते ही मोविना जमीन पर गिर गई और युवक फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी पाकर घायल महिला के परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल महिला को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस और SOG ने 11 जुआरियों को दबोचा, ढाई लाख कैश बरामद

मंगलौर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रवीन कोश्यारी ने बताया कि महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है. महिला के बेटे रिजवान ने पुलिस को चारों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.