लक्सर: तहसील में एक व्यक्ति तमंचा लेकर अधिवक्ता के चैंबर में पहुंच गया. इस दौरान इस व्यक्ति ने अधिवक्ता पर गोली चलाने का प्रयास भी किया. गनीमत रही की वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे समय से पहले ही धर दबोचा, नहीं तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी. फिलहाल, व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
लक्सर तहसील में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता दिनेश सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कंकरखाता गांव निवासी नाथीराम से कुछ भूमि खरीदी थी. बुधवार को वह किसी अन्य के नाम रजिस्ट्री कर रहे थे, इसी बीच नाथीराम का भाई सोमपाल तमंचा लेकर उनके चैंबर में घुस आया. उसने उनके ऊपर गोली चलाने का प्रयास किया. तभी चैंबर में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.
पढे़ं- Uttarakhand Cabinet: कुमाऊं में एम्स के लिए 100 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी, 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर
जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बाद में आरोपी सोमपाल को पुलिस के हवाले कर दिया गया. एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति अपने भाई द्वारा बेची गई जमीन का विरोध कर रहा था. व्यक्ति के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. अधिवक्ता दिनेश सैनी की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.