हरिद्वार: युवती के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आखिरकार सिडकुल पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पांच आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में नामजद एक महिला आरोपी अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाई है.
पिछले साल हुआ था युवती का अपहरण: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी एक युवती सिडकुल क्षेत्र में रहती है. पिछले वर्ष युवती का अपहरण कर लिया गया था. मुकदमे के दौरान उसे नाबालिग बताया गया था. लेकिन जांच में वह बालिग निकली थी. मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट को सौंपी गई थी. पुलिस ने 2 दिन बाद अपहरण की गई लड़की को ढूंढ लिया था.
अपहरण के बाद युवती के साथ हुआ था दुष्कर्म: पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने आपबीती पुलिस के आगे बयान की. उसने बताया कि अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. इस मामले में एक महिला सहित सात आरोपियों को नामजद किया गया था. पुलिस पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एक आरोपी पिछले काफी समय से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. उसकी तलाश में पुलिस लगातार अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही थी.
ये भी पढ़ें: Haridwar Murder: गुरुकुल कांगड़ी विवि के पूर्व छात्र नेता अमरदीप चौधरी की हत्या, भाई और दोस्त को भी मारी गोली
अपहरण और दुष्कर्म का छठवां आरोपी गिरफ्तार: रविवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा आरोपी के किसी स्थान पर छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी को धर दबोचा. इस मामले में एक महिला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रही है. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि फरार आरोपी रमन निवासी परेवा थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को महिंद्रा चौक रोशनाबाद जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लक्सर में दो हमलावर गिरफ्तार: हथियारों से लैस होकर जाने से मारने की नीयत से बलवा करने के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खानपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खानपुर थाना क्षेत्र की वेदवती निवासी ग्राम माड़ाबेला थाना खानपुर लक्सर, ने पुलिस को तहरीर दी थी. उसने कहा था कि हथियारों के लैस होकर दो लोगों ने उसके बेटे विकास को जान से मारने की नियत से गाली गलौच व हमला किया. उसे गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में कार्रवाई करने की मांग की थी. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी.
नामजद आरोपियों को पुलिस टीम ने ग्राम माड़ाबेला से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम भारत पुत्र मांगेराम व सन्तराम पुत्र पितम्बर निवासीगण ग्राम माड़ाबेला खानपुर बताए. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.