हरिद्वारः कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगाकर जान दे दी. महिला बीते रोज गेस्ट हाउस में रहने आई थी और आज सुबह जब होटल कर्मचारियों ने कमरे में महिला को फांसी लगाए देखा तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
महिला की पहचान सुनीता देवी (30), निवासी चमोली के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मामले में एएसपी डॉ. विशाखा का कहना है कि एक गेस्ट हाउस से पुलिस को सुसाइड की सूचना मिली थी. महिला बीते रोज ही गेस्ट हाउस में आई थी.
ये भी पढ़ेंः कालाढूंगी: हाथी ने महिला को उतारा मौत के घाट
उन्होंने बताया कि फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस इस घटना में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. साथ ही महिला के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है. जांच के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा.