रुड़की: देर रात हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं किसानों में खेती को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है. बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उमड़-घुमड़ रहे बादलों के बीच मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि, देर रात हुई मूसलधार बारिश खेतों में लगी फसल के लिए वरदान है. यह बारिश धान की फसल के लिए अच्छी मानी जा रही है. इलाके के कुछ जगहों पर किसानों द्वारा गिराये गए धान के बिचड़े मुरझा रहे थे. लेकिन, इस बारिश से काफी लाभ हुआ है. लंबे समय बाद पड़ी पानी की बूंदों ने लोगों को सुखद एहसास कराया है. इसके साथ ही किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं.
पढ़ें- कोरोनिल पर घमासानः बीजेपी बोली-रामदेव कर रहे अच्छा काम, कांग्रेस ने कहा- दर्ज हो मुकदमा
वहीं बारिश ने किसानों को खरीफ की अच्छी पैदावार की उम्मीद जगा दी है. किसान एक महीने से बारिश को लेकर आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे. ऐसे में बारिश के बाद किसान खेती की तैयारियों में जुट गए हैं.