रुड़की: लक्सर मार्ग पर ढंढेरा गांव स्थित एक बंद पड़ी हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगीं. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग विकराल होती गई, जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों का सामान राख हो गया.
आपको बता दें, रुड़की लक्सर हाइवे स्थित ग्राम ढंढेरा के पास आज दोपहर एक बंद पड़ी हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई, दुकान स्वामी को जैसे ही आग लगने की खबर लगी तो वह दुकान पर पहुंच गया, आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी, और देखते ही देखते आग की लपटें आसमान की ओर उठने लगीं, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.
पढ़े- आर्सेनिक-30 को प्रमोट कर रहा आयुष मंत्रालय, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है दवा
वहीं, आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि अभी अधिकारी इसकी साफ तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं, वहीं नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है.