रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीती 21 दिसंबर को कुछ दबंग युवकों ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी थी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आनन-फानन में तब कुछ युवकों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज दिया था, लेकिन अभीतक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि सभी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं और उन्हें धमकी भी दे रहे हैं. इसीलिए उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पढ़ें- FRI के बैंक खाते में लगी सेंध, फर्जी तरीके के निकाले 24 लाख से अधिक रुपए
पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि पुलिस इस मामले को रफादफा करना चाहती है. इसलिए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो वे एसएसपी हरिद्वार से इसकी शिकायत करेंगे.
वहीं इस मामले में एसपी देहात स्वपन किशोर का कहना कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.