रुड़की: क्षेत्र में राजस्व विभाग लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सूचना पर दीपावली के दिन राजस्व विभाग की टीम ने गाधारोना गांव के बालाजी मंदिर के पास से अवैध खनन कर रहे 3 डंपर और 2 जेसीबी को पकड़ा है. लेकिन मौके से खनन माफिया फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, लंढोरा के गाधारोना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के सामने बंजर पड़े टीलों से खनन माफिया हजारों घन मीटर का खनन कर चुके है. बता दें कि, 30 अक्टूबर को राजस्व विभाग ने गाधारोना इलाके से अवैध खनन कर रहे 2 डंपर व एक जेसीबी मशीन का पकड़ा था, इसके बावजूद खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
गाधारोना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के सामने बंजर पड़े टीलों से लगातार खनन हो रहा है. इसी कड़ी में दीपावली के दिन राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए 3 डंपर और 2 जेसीबी को पकड़ा है. लेकिन खनन माफिया मौके से फरार हो गए. मौके पर राजस्व विभाग की टीम देख खनन माफिया अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए. हालांकि, इस बीच तहसीलदार के ड्राइवर ने एक जेसीबी चालक का मोबाइल जब्त कर लिया.