हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवती ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने की बात लिखी है.
पुलिस के मुताबिक कनखल की बजरी वाला बस्ती निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पुलिस को तड़के सुबह मिली.
पढ़ें- बचानी होगी 'जसुली अम्मा' की पहचान, बिखर रही कुमाऊं की ये धरोहर
कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में युवती ने पड़ोस की महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.