ETV Bharat / state

हरिद्वार में मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, पुलिस ने पूर्व कर्मचारी किया गिरफ्तार - हरिद्वार में व्यापारी से रंगदारी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बड़े व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घटों में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी का एक साथी अभी फरार चल रहा है. वो ही इस पूरे खेल का मास्टमांइड था. जिसकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी हुई है.

extortion sought from sweets trader
गोयल स्वीट शॉप
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 5:02 PM IST

हरिद्वार: शहर के बड़े होटल व्यापारी गोयल स्वीट्स के मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फोन पर रंगदारी मांगने वाले कोई और नहीं, बल्कि गोयल स्वीट्स का पूर्व कर्मचारी ही था. हालांकि पुलिस को अभी उसके साथी की तलाश है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम मिठाई और होटल कारोबारी प्रणव गोयल के फोन पर एक मैसेज आता था. मैसेज भेजने वाले ने उनसे 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी. मैसेज भेजने वाले ने चेतावनी दी थी कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो प्रणव गोयल की हत्या कर दी जाएगी. इस मैसेज के मिलते ही मिठाई कारोबारी के यहां हड़कंप मच गया था. उसने इसकी जानकारी अपने नाते रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद सभी लोग कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे.

हरिद्वार में मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी
पढ़ें- कोटद्वारः हिस्ट्रीशीटर मेहरबान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, 17 साल बाद जेल से छूटा था

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर उस नंबर को खंगालना शुरू किया, जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. आरोपी कोई और नहीं, बल्क मिठाई कारोबारी का एक पूर्व कर्मचारी था, जिसने यह धमकी भरा मैसेज भेजा था. पुलिस ने इस मामले में पूर्व कर्मचारी दीपक निवासी अंबेडकरनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है.

एक आरोपी फरार: रंगदारी मांगने के मामले में मास्टरमाइंड रहे पुराने कर्मचारी दीपक के साथ श्यामपुर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक और आरोपी दीपक अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. दीपक की तलाश में पुलिस की एक टीम जुटी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए ने दीपक ने मार्च महीने तक होटल कारोबारी प्रणव गोयल का एकाउंट्स का देखा था और प्रणव के विश्वास पात्र कर्मचारियों में से एक था.

तीन दिन पहले आया था मैसेज: फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहा दीपक श्यामपुर में मोबाइल कारोबारी है. हालांकि उसका घर ज्वालपुर क्षेत्र में है. उसी के द्वारा सिम कार्ड की व्यवस्था कर फोन पर रंगदारी की मांग की गई थी. गोयल स्वीट्स के मालिक को यह धमकी भरा मैसेज 3 दिन पहले आया था,जिसके बाद वह काफी डर गए थे. परिजनों की सलाह के बात रविवार रात उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर पहुंच तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- देहरादून में टोंस नदी के किनारे मिला युवक का शव, दाएं हाथ में बंधा है काला कलावा

क्या कहती है पुलिस: एएसपी रेखा यादव ने बताया कि गोयल स्वीट्स के मालिक से रंगादारी मांगने के मामला जैसे ही पुलिस के पास आया, पुलिस ने बड़ी गंभीरता से लिया. पुलिस ने सबसे पहले जिस नंबर से मैसेज आया था, उसकी लोकेशन को ट्रेस किया. इसके बाद पुलिस ने गोयल स्वीट्स के पूर्व कर्मचारी को पकड़ा, जिसने कुछ समय पहले अपनी मर्जी से उनके यहां से काम छोड़ा था. इसके बाद उसने अपना एक होटल जगजीतपुर क्षेत्र में खोला था, लेकिन उसमें नुकसान होने के कारण उसके दिमाग में यह आईडी आया कि गोयल स्वीट के मालिक से रंगदारी मांगी जाए.

हरिद्वार: शहर के बड़े होटल व्यापारी गोयल स्वीट्स के मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फोन पर रंगदारी मांगने वाले कोई और नहीं, बल्कि गोयल स्वीट्स का पूर्व कर्मचारी ही था. हालांकि पुलिस को अभी उसके साथी की तलाश है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम मिठाई और होटल कारोबारी प्रणव गोयल के फोन पर एक मैसेज आता था. मैसेज भेजने वाले ने उनसे 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी. मैसेज भेजने वाले ने चेतावनी दी थी कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो प्रणव गोयल की हत्या कर दी जाएगी. इस मैसेज के मिलते ही मिठाई कारोबारी के यहां हड़कंप मच गया था. उसने इसकी जानकारी अपने नाते रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद सभी लोग कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे.

हरिद्वार में मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी
पढ़ें- कोटद्वारः हिस्ट्रीशीटर मेहरबान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, 17 साल बाद जेल से छूटा था

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर उस नंबर को खंगालना शुरू किया, जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. आरोपी कोई और नहीं, बल्क मिठाई कारोबारी का एक पूर्व कर्मचारी था, जिसने यह धमकी भरा मैसेज भेजा था. पुलिस ने इस मामले में पूर्व कर्मचारी दीपक निवासी अंबेडकरनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है.

एक आरोपी फरार: रंगदारी मांगने के मामले में मास्टरमाइंड रहे पुराने कर्मचारी दीपक के साथ श्यामपुर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक और आरोपी दीपक अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. दीपक की तलाश में पुलिस की एक टीम जुटी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए ने दीपक ने मार्च महीने तक होटल कारोबारी प्रणव गोयल का एकाउंट्स का देखा था और प्रणव के विश्वास पात्र कर्मचारियों में से एक था.

तीन दिन पहले आया था मैसेज: फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहा दीपक श्यामपुर में मोबाइल कारोबारी है. हालांकि उसका घर ज्वालपुर क्षेत्र में है. उसी के द्वारा सिम कार्ड की व्यवस्था कर फोन पर रंगदारी की मांग की गई थी. गोयल स्वीट्स के मालिक को यह धमकी भरा मैसेज 3 दिन पहले आया था,जिसके बाद वह काफी डर गए थे. परिजनों की सलाह के बात रविवार रात उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर पहुंच तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- देहरादून में टोंस नदी के किनारे मिला युवक का शव, दाएं हाथ में बंधा है काला कलावा

क्या कहती है पुलिस: एएसपी रेखा यादव ने बताया कि गोयल स्वीट्स के मालिक से रंगादारी मांगने के मामला जैसे ही पुलिस के पास आया, पुलिस ने बड़ी गंभीरता से लिया. पुलिस ने सबसे पहले जिस नंबर से मैसेज आया था, उसकी लोकेशन को ट्रेस किया. इसके बाद पुलिस ने गोयल स्वीट्स के पूर्व कर्मचारी को पकड़ा, जिसने कुछ समय पहले अपनी मर्जी से उनके यहां से काम छोड़ा था. इसके बाद उसने अपना एक होटल जगजीतपुर क्षेत्र में खोला था, लेकिन उसमें नुकसान होने के कारण उसके दिमाग में यह आईडी आया कि गोयल स्वीट के मालिक से रंगदारी मांगी जाए.

Last Updated : Jul 4, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.