रुड़की: भगवानपुर के रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में कत्था बनाने वाली सनराइज कंपनी में अचानक बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 10 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए, जिनमें 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मजदूरों को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, इस हादसे के बाद कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं, कंपनी में लेबर ठेकेदार मौके से फरार है.
ये भी पढ़ें: श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में लगाया कूड़े का अंबार, उद्गम स्थल से ही दूषित हो रही हेमगंगा
बता दें कि सनराइज नाम की एक फैक्ट्री में अचानक से गर्म पानी का टैंक फट जाने से 10 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए. घटना सुबह 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है. बुरी तरह से झुलसे 10 कर्मचारियों को आनन-फानन में घायल कर्मचारियों को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.